बरौनी (बेगूसराय). पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर खड़ी नयी दिल्ली-गुवाहाटी पूजा एक्सप्रेस में सफर कर रहे सैकड़ों रेलयात्रियों ने शनिवार को ट्रेन में गंदगी तथा पानी की सप्लाइ बंद रहने पर जम कर हंगामा किया. आक्रोशित रेलयात्रियों ने पानी तथा ट्रेन में सफाई की मांग को लेकर बरौनी जंकशन पर स्टेशन प्रबंधक के खिलाफ खूब नारेबाजी की तथा एएसएम कार्यालय में घुस कर जम कर हंगामा किया. घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. घटना की सूचना मिलते ही रेल प्रशासन में हड़कंप मच गया. रेलयात्रियों के हंगामे के कारण 02436 नयी दिल्ली-गुवाहाटी पूजा स्पेशल ट्रेन के बरौनी जंकशन पर लगभग एक घंटे तक रुकी रही. बरौनी जंकशन के क्षेत्रीय रेल अधिकारी सुरेंद्र मोहन शर्मा, स्टेशन प्रबंधक विमलेश कुमार साहा, जीआरपी, बरौनी के थानाध्यक्ष अजय कुमार सिंह, रेलवे सुरक्षा बल के इंस्पेक्टर पीके वर्णवाल, सब इंस्पेक्टर प्रमोद सिंह सहित रेलवे के कई स्थानीय अधिकारियों ने दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंच कर आक्रोशित रेलयात्रियों को समझा-बुझा कर मामले को शांत कराया. रेलयात्रियों के उग्र तेवर को देख कर ट्रेनों की गंदगी को साफ कर तथा पानी की सप्लाइ करने के बाद ट्रेन को गंतव्य स्टेशन की ओर प्रस्थान कराया गया. इस दौरान रेलयात्रियों के हंगामे के कारण बरौनी जंकशन पर पूजा स्पेशल ट्रेन रुकी रही. ट्रेन रुकने के कारण लोगों में अफरा-तफरी मची रही. बरौनी जंकशन से पूजा स्पेशल ट्रेन प्रस्थान करने के बाद रेलयात्रियों ने राहत की सांस ली.
BREAKING NEWS
रेलयात्रियों ने बरौनी जंकशन पर किया हंगामा
बरौनी (बेगूसराय). पूर्व-मध्य रेल के बरौनी जंकशन पर खड़ी नयी दिल्ली-गुवाहाटी पूजा एक्सप्रेस में सफर कर रहे सैकड़ों रेलयात्रियों ने शनिवार को ट्रेन में गंदगी तथा पानी की सप्लाइ बंद रहने पर जम कर हंगामा किया. आक्रोशित रेलयात्रियों ने पानी तथा ट्रेन में सफाई की मांग को लेकर बरौनी जंकशन पर स्टेशन प्रबंधक के खिलाफ […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement