19 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

एंबुलेंस व पारा मेडिकल स्टाफ गये हड़ताल पर

छपरा (सारण) पांच माह से बकाये वेतन भुगतान की मांग को लेकर 102 एंबुलेंस सेवा के चालक तथा पारा मेडिकल स्टाफ शनिवार से हड़ताल पर चले गये और मांगों के समर्थन में नगरपालिका चौक पर सामूहिक उपवास रह कर धरना दिया. हड़ताली कर्मियों ने कहा कि यह अनिश्चित हड़ताल है और बकाये वेतन का भुगतान […]

छपरा (सारण)

पांच माह से बकाये वेतन भुगतान की मांग को लेकर 102 एंबुलेंस सेवा के चालक तथा पारा मेडिकल स्टाफ शनिवार से हड़ताल पर चले गये और मांगों के समर्थन में नगरपालिका चौक पर सामूहिक उपवास रह कर धरना दिया. हड़ताली कर्मियों ने कहा कि यह अनिश्चित हड़ताल है और बकाये वेतन का भुगतान शीघ्र नहीं किया गया तो आंदोलन को उग्र रूप दिया जायेगा. 102 एंबुलेंस सेवा संघ के अध्यक्ष सियाराम सिंह ने कहा कि स्वास्थ्य समिति पर एंबुलेंस की सेवा देनेवाली कंपनी का करीब 45 लाख रुपये बकाया है, जिससे डॉ जैन वीडियो ऑन व्हील्स लिमिटेड द्वारा कर्मियों के वेतन का भुगतान नहीं किया जा रहा है. वेतन बकाया रहने से कर्मियों को आर्थिक तंगी का सामना करना पड़ रहा है और भुखमरी से जूझना पड़ रहा है. बच्चों की पढ़ाई- लिखाई भी बाधित हो रही है. बीमार परिजनों का उपचार कराना भी मुश्किल हो गया है.

धरना में विजय कुमार पटेल, विनोद कुमार, मो बसीर हुसैन, संतोष कुमार सिंह, बाल कृष्ण प्रसाद, मनीष कुमार सिंह, लालदेव राम, रामजनम प्रसाद, मुन्ना कुमार राय, ऋषि सिंह, राकेश कुमार, अमित कुमार, कृष्णा कुमार राय, मो नौशाद, सर्वेश कुमार सिंह, रवि रंजन, कन्हैया कुमार, डब्लू कुमार, कमलेश कुमार, मंटू कुमार राय, शैलेंद्र कुमार सिंह, जीतेंद्र कुमार राय, अभिमन्यु प्रसाद सिंह, रंजीत कुमार आदि ने भाग लिया. अंत में धरनार्थियों ने डीएम को एक ज्ञापन सौंपा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें