इसुआपुर (सारण)
अरब से 64 दिनों के बाद शनिवार को विशुनपुरा गांव के 35 वर्षीय दिनेश साह का शव गांव पहुंचते ही कोहराम मच गया. शव पहुंचते ही लोगों की भीड़ जुट हो गयी. परिजनों के रोने से पूरा माहौल गमगीन हो गया. दिनेश सऊदी के जुबेरा शहर के एक निजी कंपनी में पाइप फीटर का कार्य करता था, जहां पिछले 26 अक्तूबर को उसकी मृत्यु हो गयी थी. कंपनी वालों ने उसके मौत का कारण हार्ट अटैक बताया है. कार्गो एयर लाइंस के विमान से ताबूत में शव को कंपनी ने पटना एयरपोर्ट भेज तो दिया, लेकिन साथ में कंपनी का कोई स्टाफ नहीं था. मोबाइल से सूचना मिलने पर परिजन पटना एयरपोर्ट से शव को लाये. दिनेश पिछले पांच वर्षो से काम कर रहा था. शव को देख पत्नी प्रमिला दहार मार कर कह रही थी कि अब तीन बच्चों का परवरिश कौन करेगा. सात वर्षीय रोहित, पांच वर्षीय ज्योति तथा तीन वर्ष का विशाल पिता के शव के पास बिलख -बिलख रो रहे थे. पिता मोसाफिर साह, बड़ा भाई मुकेश साह तथा छोटे भाई महेश पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है. ये सभी मजदूरी कर घर में आर्थिक सहयोग करते थे. स्थानीय मुखिया विजय कुमार सिंह व थानाध्यक्ष गौतम तिवारी ने मृतक के परिजनों को सांत्वना दिया.