पटना : इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए होनेवाली संयुक्त प्रवेश परीक्षा (जेइइ) मेन, 2014 के लिए रजिस्ट्रेशन की तिथि बढ़ा दी गयी है. अब छात्र छह जनवरी तक रजिस्ट्रेशन करा सकते हैं. पहले इसकी अंतिम तिथि 26 दिसंबर निर्धारित थी, जिसे मध्यप्रदेश सरकार के अनुरोध पर 10 दिन बढ़ा दिया गया है.
इसकी जानकारी गुरुवार को सीबीएसइ की वेबसाइट पर डाल दी गयी है.ऑनलाइन फॉर्म वेबसाइट www.jeemain.nic.in की मदद से भरा जाना है. जेइइ मेन का आयोजन सीबीएसइ कर रहा है. यह छह अप्रैल, 2014 को होगा.
* रजिस्ट्रेशन की तिथि 10 दिन बढ़ी
* मध्य प्रदेश की सरकार ने किया था अनुरोध
* परीक्षा का आयोजन छह अप्रैल को होना है