Advertisement
विद्युत उपभोक्ताओं ने एसडीओ को बनाया बंधक
कुचायकोट(गोपालगंज). शीतलहर के बीच दूर-दूर से आये उपभोक्ताओं का आक्रोश बिजली कंपनी के अभियंताओं की मनमानी पर फूट पड़ा. उपभोक्ताओं ने सहायक अभियंता और उनके कर्मियों को कार्यालय में ही बंधक बना कर हंगामा करने लगे. घंटों नारेबाजी और उपभोक्ताओं के उपद्रव से पूरा कामकाज ठप हो गया. उपभोक्ता दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग […]
कुचायकोट(गोपालगंज). शीतलहर के बीच दूर-दूर से आये उपभोक्ताओं का आक्रोश बिजली कंपनी के अभियंताओं की मनमानी पर फूट पड़ा. उपभोक्ताओं ने सहायक अभियंता और उनके कर्मियों को कार्यालय में ही बंधक बना कर हंगामा करने लगे. घंटों नारेबाजी और उपभोक्ताओं के उपद्रव से पूरा कामकाज ठप हो गया. उपभोक्ता दोषी अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग कर रहे थे. इसकी सूचना पाकर भाजपा नेता उमेश प्रधान तथा चंद्रमोहन पांडेय मौके पर पहुंचे और बीच बचाव किया. उपभोक्ताओं का काम तत्काल शुरू कराने का वादा कर लोगों को शांत कराया और सहायक अभियंता को मुक्त कराया. प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कटेया थाना क्षेत्र के मलपूरवां गांव के उपभोक्ता मंटू देवी, कुबेर दूबे, राधिका देवी समेत दो दर्जन लोग पिछले कई महीनों से 75 रुपये की रसीद कटवा कर उपभोक्ता बनने के लिए कार्यालय का चक्कर लगा रहे थे.
उनको उपभोक्ता नहीं बनाया जा रहा था. उसी तरह बलिवन सागर के उपभोक्ता कृष्णा चौहान, केके गुप्ता, कपिलदेव पांडेय, चन्नू साह, यसोदा साह, चंद्रप्रभा देवी, नगीना महतो समेत दर्जनों उपभोक्ताओं को 75 रुपये जमा कराने के बाद उन्हें कनेक्शन नहीं दिया जा रहा था.
इससे नाराज ग्रामीणों ने काफी हंगामा किया. पिछले कई माह से कार्यालय का चक्कर लगाने के बाद इनका आक्रोश फूट पड़ा. लोगों के आक्रोश को देखते हुए भाजपा नेताओं की पहल पर उन्हें कनेक्शन देने का काम शुरू हो गया. लोगों को कनेक्शन देर रात तक देने का काम जारी रहा.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement