बोधगया: मगध व पटना प्रमंडल के सात जिलों में मंगलवार से शुरू हुई स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा को कदाचार मुक्त माहौल में संपन्न कराने के लिए कुलपति प्रो (डॉ) मोहम्मद इश्तियाक व परीक्षा नियंत्रक डॉ इसराइल खां ने स्वयं परीक्षा केंद्रों का दौरा किया.
इस चौकसी के दौरान कदाचार के आरोप में पटना स्थित कॉलेज ऑफ कॉमर्स से 22 परीक्षार्थियों व गया जिले के टिकारी स्थित राज इंटर कॉलेज से 18 व शेरघाटी से सात परीक्षार्थियों को निष्कासित किया गया. हालांकि, स्नातक की परीक्षा में निष्कासित होने का ऐसा मामला पूर्व के वर्षों में हुई परीक्षा के दौरान नहीं देखा जाता था. कदाचारमुक्त परीक्षा कराने को लेकर कुलपति ने स्वयं गृह सचिव, गया, औरंगाबाद, जहानाबाद, अरवल, नवादा, पटना व नालंदा जिलों के डीएम व अन्य अधिकारियों से बातचीत की थी, ताकि सातों जिलों में बनाये गये 60 परीक्षा केंद्रों पर सुरक्षा के पुख्ता प्रबंध हो सके.
परीक्षा नियंत्रक डॉ इसराइल खां ने बताया कि स्नातक पार्ट थ्री की परीक्षा के पहले फॉर्म भरने की प्रक्रिया को लेकर कई मामलों में बदलाव किया गया था. पहली बार परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र को एमयू की बेवसाइट पर अपलोड किया गया था. पहले ऐसी शिकायत मिलती थी कि प्रवेश पत्र का सही तरीके से वितरण नहीं किया जाता है. इससे काफी संख्या में परीक्षार्थी परीक्षा देने से वंचित रह जाते थे. लेकिन, इस बार प्रवेश पत्र को ऑन लाइन कर देने से परीक्षार्थियों को किसी प्रकार की कठिनाई का सामना नहीं करना पड़ा. उन्होंने बताया कि इसके अतिरिक्त इस परीक्षा के बाद कॉपियों के मूल्यांकन में भी बदलाव किया गया है. उसे भी ऑन लाइन करने की प्रक्रिया की जा रही है.