हाजीपुर: बिहार में वैशाली जिले के लालगंज थानाक्षेत्र में एक गांव के समीप आज एक मिनी ट्रक और ऑटोरिक्शा के बीच टक्कर में छह व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए. पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि धनुषी गांव के समीप यह हादसा हुआ. मिनी ट्रक और ऑटोरिक्शा के ड्राइवर घने […]
हाजीपुर: बिहार में वैशाली जिले के लालगंज थानाक्षेत्र में एक गांव के समीप आज एक मिनी ट्रक और ऑटोरिक्शा के बीच टक्कर में छह व्यक्तियों की मौत हो गयी जबकि दो अन्य घायल हो गए.
पुलिस सूत्रों ने यहां बताया कि धनुषी गांव के समीप यह हादसा हुआ. मिनी ट्रक और ऑटोरिक्शा के ड्राइवर घने कोहरे के कारण एक दूसरे के वाहन नहीं देख पाए तथा दोनों ही वाहन टकरा गए. ऑटोरिक्शा में आठ यात्री थे.सूत्रों के अनुसार ऑटोरिक्शा के चार यात्रियों की मौके पर ही मौत हो गयी जबकि दो अन्य ने पटना मेडिकल कॉलेज एवं अस्पताल :पीएमसीएच: में दम तोड़ दिया.सूत्रों के अनुसार पांच मृतकों की पहचान रवि कुमार (12), रामबाबू पासवान (45), श्रवण कुमार (14), पप्पू कुमार और संजय कुमार के रुप में हुई है. शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिए गए हैं.घायलों का पीएमसीएच में इलाज चल रहा है.