22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शॉकिंग होंगे नतीजे : नीतीश

पटना: गैर कांग्रेस व गैर भाजपा दलों के साथ जदयू के गंठबंधन की कोशिशों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे दूसरे दलों को शॉक देनेवाले होंगे. उन्हें लग रहा है कि हवा का रुख उनकी तरफ है, लेकिन ऐसा नहीं है. बिहार की जनता उन्हें हैरान करनेवाला […]

पटना: गैर कांग्रेस व गैर भाजपा दलों के साथ जदयू के गंठबंधन की कोशिशों के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को कहा कि लोकसभा चुनाव के नतीजे दूसरे दलों को शॉक देनेवाले होंगे. उन्हें लग रहा है कि हवा का रुख उनकी तरफ है, लेकिन ऐसा नहीं है. बिहार की जनता उन्हें हैरान करनेवाला रिजल्ट देगी. इसमें कोई शक-सुबहा नहीं है.

दिल्ली से पटना लौटने पर संवाददाताओं से बातचीत में मुख्यमंत्री ने भाजपा नेता गिरिराज सिंह के बयान पर कहा, बिहार में हम हक की लड़ाई के लिए लड़ते हैं, लेकिन लोग तो मेरी हत्या कराने की बात करते हैं. इसी माहौल में हमें काम करना है और हम काम कर रहे हैं. पार्टियां आसमान से फरिश्ता ला रही हैं, तो कोई जनता से कुछ और ही कह रहा है. इस सबके बीच जनता के दिल में विकास है. जनता को विकास का फल मिला है और लोगों में उसे और हासिल करने की इच्छा है. पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह 23 दिसंबर को वैशाली में एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को लेकर विवादास्पद बयान दिया था.

राजद-कांग्रेस में गंठबंधन
मुख्यमंत्री ने कहा कि हम मानते हैं कि राजद-कांग्रेस के बीच गंठबंधन है. अगर ऐसा नहीं रहता, तो कांग्रेस लोकसभा में अपने कोटे की आगे की सीट लालू प्रसाद को बैठने के लिए नहीं देती. अब सीट नहीं रही, लेकिन यह कोर्ट के फैसले के कारण है. चारा घोटाले में कोर्ट ने ही सजा दी थी और उसी ने अब

जमानत दी है. यह न्यायिक प्रक्रिया है, पर लालू प्रसाद अब उसे राजनीतिक घटनाक्रम के रूम में पेश कर रहे हैं. हम मान कर चलते हैं कि दोनों दलों के बीच गंठबंधन है. इस बारे में आप (मीडिया) ज्यादा जानते हैं. अब वह कोई भी गंठबंधन बना लें, जनता के चित्त से जब एक बार उतर गये हैं, तो दोबारा नहीं चढ़नेवाले हैं. मुख्यमंत्री ने कहा, लालू प्रसाद हाइ प्रोफाइल पॉलिटिशियन हैं.

चीजों को अलग अंदाज में पेश करते हैं, जो विजुवली इंटरेस्टिंग होता है. उसे आप लोग दिखाते हैं. जदयू और लोजपा के बीच गंठबंधन की संभावना पर नीतीश ने कहा कि लोजपा के साथ हमलोगों की अभी तक कोई बात नहीं हुई है. अभी कयास लगाना उचित नहीं है. हालांकि, मुख्यमंत्री ने राजनीति तो संभावनाओं का खेल बताया. दूसरी ओर उन्होंने झारखंड विकास मोरचा के साथ गंठबंधन की बात स्वीकारी. कहा, झाविमो अध्यक्ष बाबूलाल मरांडी से बात हुई है. दोनों दलों में साथ मिल कर काम करने की सहमति भी बनी है. बात अच्छी रही है, इसके आगे और विस्तृत चर्चा की जरूरत होगी, तो की जायेगी. मुख्यमंत्री ने कहा कि अभी किसी तीसरे मोरचे की बात करना प्री मैच्योर्ड होगा.

ठीक से सरकार चलायेंगे केजरीवाल : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने नयी दिल्ली में सरकार बनाने की अरविंद केजरीवाल की पहल का स्वागत किया है. कहा, केजरीवाल ठीक से सरकार चला सकते हैं. कांग्रेस ने सरकार बनाने के लिए आप का समर्थन किया है. यह दोनों दलों की बात है. किस तरह का समर्थन है. इसमें जदयू कहीं बीच में नहीं है, लेकिन पार्टी के जीते एक विधायक ने सरकार का समर्थन किया है. दिल्ली में सरकार बनाने के बाद आगे क्या स्थिति होती है, ये तो बाद में ही पता चलेगा.

विशेष दर्जे को बनायेंगे राजनीतिक मुद्दा
बिहार को विशेष राज्य का दर्जा देने में केंद्र के ढुलमुल रवैये से नाराज मुख्यमंत्री ने कांग्रेस पर जम कर निशाना साधा और आर-पार की लड़ाई का संकेत दिया. उन्होंने कहा, अब तक विशेष दर्जा हक की लड़ाई थी, लेकिन अब इसे राजनीतिक मुद्दा बनायेंगे. जदयू पुरजोर तरीके से जनता के सामने इस मुद्दे को रखेगा. जब विशेष दर्जा देने की बात हुई, तो रघुराम राजन कमेटी बनी. कमेटी की रिपोर्ट भी आयी. इसे सार्वजनिक भी किया गया. कार्रवाई शुरू हुई. इस पर हमने योजना आयोग को पत्र लिखा. बात भी आगे बढ़ी. इस पर फाइनेंस की बैठक भी होनेवाली थी, लेकिन केंद्र ने इसे ठंडे बस्ते में डाल दिया है. केंद्र राजनीतिक कारण से अपने सहयोगी की मंशा को भांपते हुए उसे आगे बढ़ाना मुनासिब नहीं समझा. लेकिन, बिहार की जनता अपने हक को हासिल करके रहेगी. संकल्प रैली के माध्यम से इस मुद्दे को जनता के सामने रखेंगे. अगर केंद्र सरकार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दे देती, तो कांग्रेस को लोकसभा चुनाव में फायदा हो सकता था.

बहाना बना रहे जयराम रमेश
केंद्रीय ग्रामीण विकास मंत्री जयराम रमेश भी मुख्यमंत्री के निशाने पर रहे. नीतीश कुमार ने कहा, हर सप्ताह जयराम रमेश की चार चिट्ठी आती है, जिसका जवाब ग्रामीण कार्य मंत्री और ग्रामीण विकास मंत्री देते हैं. जो बात हो चुकी होती है, उसको अलग तरीके से वह सदाकत आश्रम में जाकर कहते हैं. मुङो उनसे कोई शिकायत नहीं है. उनका काम करने का अंदाज ही अलग है. चुनाव का समय है. बहुत बात करेंगे. उनका जो भी प्रश्न होगा, हमारे अधिकारी उसका जवाब देंगे. अगर कुछ नहीं करना है, तो अब जयराम रमेश बहाना बना रहे हैं. कुछ ग्रामीण सड़कों का काम था. बातचीत में इस पर सहमति भी जतायी गयी थी, लेकिन लगता है अब बहाना बनाने की तैयारी की जा रही है. इसके लिए अब वह विभाग के अधिकारी से बातचीत करेंगे. मुख्यमंत्री ने ऐसे ही माहौल में काम करते रहने की भी बात कही.

अगला चुनाव भाजपा के साथ लड़ूंगी : पुतुल
बांका की सांसद पुतुल कुमारी ने बुधवार को कहा कि मैं अगला लोकसभा चुनाव भाजपा के साथ लड़ूंगी. प्रेस कॉन्फ्रेंस में उन्होंने कहा, भाजपा के बड़े नेताओं से मैंने बातचीत की है. इससे पहले सीवान के निर्दलीय सांसद ओमप्रकाश यादव ने भी अगला चुनाव भाजपा के टिकट पर लड़ने का संकेत दिया है. पूर्व मंत्री दिग्विजय सिंह के निधन के बाद हुए उपचुनाव में उनकी पत्नी पुतुल कुमारी ने जीत हासिल की. जदयू ने उनका समर्थन किया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें