पटना: बेऊर जेल को उड़ाने की धमकी के बाद भी उसकी सुरक्षा के प्रति जेल प्रशासन पूरी तरह मुस्तैद नहीं है. जेल की दीवार से सटी करीब 32 बहुमंजिली आवासीय इमारतें हैं, जहां से जेल प्रशासन और कैदियों की गतिविधियों को आसानी से देखा जा सकता है. प्रतिबंधित क्षेत्र में तीन स्कूल, पानी की दो टंकियां व करीब 40 कमर्शियल मकान भी मौजूद हैं.
जेल के ठीक सामने प्रतिबंधित क्षेत्र में पड़ने वाली मुख्य सड़क का उपयोग जेल प्रशासन कैदियों को कोर्ट तक पहुंचाने-लाने के लिए करता है. इसी सड़क का उपयोग आमलोग भी करते हैं. कैदी को कोर्ट ले जाने के दौरान उनकी सुरक्षा मात्र छह जवानों के हवाले रहती है. कैदियों को जेल से कोर्ट ले जाने और वहां से लाने के दौरान रोड को किसी तरह से ब्लॉक नहीं किया जाता है. उक्त रोड पर 24 घंटे आम लोगों की आवाजाही बनी रहती है. ऐसे में कैदियों को टारगेट बना कर किसी वारदात को अंजाम दिया जा सकता है.
दीवार से दो मीटर की दूरी पर कई बिल्डिंग
जेल की दीवार से मात्र दो मीटर की दूरी पर 32 बहुमंजिली इमारतें हैं. इनके सेकेंड फ्लोर पर खड़ा होकर कोई भी जेल की गतिविधियों पर नजर रख सकता है. जेल में तैनात सुरक्षाकर्मियों की संख्या, उनके रहन-सहन, उनके पास उपलब्ध हथियार आदि की जानकारी ली जा सकती है. यही नहीं, जेल की दैनिक कार्य अवधि व उसके बैरक में लगाये जाने वाले सुरक्षाकर्मियों की गतिविधियों के बारे में पता लग सकता है.जेल की दीवार और आवासीय मकान के बीच की दूरी कहीं-कहीं पर मात्र दो, तो कहीं पर तीन फुट हैं. ऐसे में उक्त मकान का उपयोग करके जेल में बंद कैदियों को लाभ भी पहुंचाया जा सकता है.
सुरक्षा दीवार से ऊंची पानी टंकी व स्कूल
जेल परिसर के प्रतिबंधित क्षेत्र में दो पानी टंकी का निर्माण हो रहा है. दोनों की ऊंचाई लगभग 40 फुट है और वहां से भी जेल के अंदर की गतिविधियों को आसानी से देखा जा सकता है. जेल की दीवार के ठीक बायीं तरफ सेंट्रल पब्लिक हाइस्कूल है. जेल से थोड़ी ही दूर पर तीन मंजिला पाटलिपुत्र सेंट्रल हाइस्कूल है. इसी तरह, उसकी दायीं ओर तीन मंजिली इमारत में रश्मि सन हाइस्कूल चल रहा है.
बगल में सब्जी मार्केट
जेल की दीवार से सटे ही लगभग 40 मकान ऐसे हैं, जिनका उपयोग कॉमर्शियल के रूप में किये जा रहे हैं. उनमें दुकानें खुली हुई हैं. हर दिन दोपहर से देर शाम तक जेल से 400 मीटर दूरी पर सब्जी मार्केट भी लगता है. इन दुकानों पर भर दिन हर तरह के लोग आते-जाते रहते हैं.