पटना: गर्दनीबाग थाने के शिवपुरी मुहल्ले में होली लैंड स्कूल के बगल में एक मकान में कमरा किराये पर ले कर सेक्स रैकेट चलाया जा रहा था. पुलिस ने गुप्त सूचना पर वहां छापेमारी की और आपत्तिजनक स्थिति में रहे संचालक, दो ग्राहक व दो युवतियों को पकड़ लिया. गिरफ्तार युवकों में राजकिशोर गुप्ता (फुलवारी), सुरेश राय (विष्णुपुरी, गर्दनीबाग) व जीतेंद्र राय (सोनपुर) शामिल हैं.
इनमें सुरेश राय संचालक हैं. युवतियों की उम्र 20 से 22 वर्ष के बीच है. दोनों को पुलिस ने स्वयंसेवी संस्था के हवाले कर दिया है. कमरे से पुलिस ने कंडोम, ईल सीडी, 1100 नकद व मोबाइल फोन बरामद किये हैं. मोबाइल फोन के माध्यम से ही दोनों युवतियां ग्राहकों को मकान में बुलाती थीं और एक हजार से पंद्रह सौ रुपये लेती थीं. इस दौरान ग्राहकों को खाने-पीने की सुविधाएं भी मुहैया करायी जाती थीं. गर्दनीबाग थानाध्यक्ष ज्योति प्रकाश ने बताया कि संचालक समेत तीनों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ब्यूटी पार्लर में करती थी काम
दोनों युवतियां पहले डाकबंगला चौराहे पर स्थित ब्यूटी पार्लर में काम करती थीं, लेकिन ब्यूटी पार्लर में लगातार पुलिस दबिश के कारण वह बंद हो गया.इसी दौरान दोनों युवतियां सुरेश राय के संपर्क में आयीं. उसके बाद दोनों ने रामसवारी देवी के मकान में 3500 रुपये में किराये पर कमरा लिया था और यहीं से सेक्स रैकेट का संचालन किया जा रहा था.