बक्सर.
डुमरांव प्रखंड के नोनियापुरा मध्य विद्यालय के छात्रों ने दूसरे दिन मंगलवार को भी जम कर हंगामा किया और स्कूल में घुस कर तोड़फोड़ की. छात्रों का आरोप है कि उपस्थिति रहने के बावजूद भी प्रधानाध्यापक ने उन्हें पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि से वंचित कर दिया है. चेहल्लुम की बंदी के बाद भी छात्रों का हुजूम विद्यालय परिसर पहुंचा और विद्यालय पर जम कर पथराव किया. पथराव और तोड़फोड़ के कारण काफी क्षति हुई. सुबह नौ बजे से हंगामे का दौर लगभग 12 बजे तक चलता रहा. छात्रों का कहना है कि जब तक उनके साथ न्याय नहीं होता है, तब तक उनका विरोध जारी रहेगा. इससे पहले सोमवार को भी छात्रों ने विद्यालय परिसर में जम कर हंगामा किया. फिर कक्षा में प्रवेश कर बेंच और कुरसी को तोड़ डाला. हंगामे के कारण सोमवार को विद्यालय में पठन-पाठन ठप रहा. छात्रों के गुस्से के कारण शिक्षक भी सहमे दिखे. पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि से वंचित छात्रों का गुस्सा थमने का नाम नहीं ले रहा है.
क्या कहते हैं प्रधानाध्यापक
विद्यालय के प्रधानाध्यापक धनंजय सिंह ने बताया कि 75 प्रतिशत उपस्थिति रहने के कारण सिर्फ 85 छात्रों को इसका लाभ मिल पाया है. अब तक 70 छात्र-छात्रओं को पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि वितरित कर दी गयी है. छात्रों को उकसाने में अभिभावकों की भी अहम भूमिका है. ऐसे में शिक्षा का माहौल अराजक होता जा रहा है.