गोपालगंज.
अचानक बिजली गुल और लोग हलकान. कब जायेगी, कब आयेगी, किसी को पता नहीं. अंधेरे में चलते रहते हैं अंदाजों के तीर कि आधे घंटे में आ जायेगी, एक घंटे में आ जायेगी. अरे नहीं भई चार बजे के बाद आयेगी वगैरह-वगैरह. अब इस उलझन से लोगों को उबारने के लिए पावर कॉरपोरेशन कुछ नया करने जा रहा है. अब बिजली काटने से पहले उपभोक्ताओं को एसएमएस के जरिये सूचना दी जायेगी. इसका लाभ यह होगा कि जनता को यह पता होगा कि बिजली कब जायेगी, कब आ जायेगी. यही नहीं, इस योजना के सफल होने पर विभाग मोबाइल पर बिजली बिल के बकाया की जानकारी भी एसएमएस के जरिये भेजेगा. एसएमएस आने के साथ ही उपभोक्ता अपना बिजली बकाया सीधे नजदीकी ग्रामीण बैंक की शाखाओं में जमा कर सकते हैं. हर 11 केवीए फीडर से जुड़े एक दर्जन लोगों के सेलफोन पर एसएमएस भेजा जायेगा कि इतने समय तक बिजली काटी जायेगी. इसके लिए बीएसएनएल से समन्वय स्थापित किया जा रहा है. इस बाबत शीघ्र ही परीक्षण किया जायेगा. टेस्टिंग सफल हुई तो शीघ्र ही उपभोक्ताओं के पास विद्युत कटौती से संबंधित एसएमएस आने शुरू हो जायेंगे. नये वर्ष में बिजली कंपनी इसमें सफल हुई तो उपभोक्ताओं के लिए काफी आसान होगा. बिजली कंपनी के अधीक्षण अभियंता की माने तो शहर के सभी उपभोक्ताओं को एसएमएस भेज कर कटौती का संदेश देना संभव नहीं है. क्षेत्र के चर्चित लोगों को एसएमएस भेजा जायेगा. शहर के प्रमुख लोगों के घरों की मीटर रीडिंग के साथ ही उपभोक्ताओं के सेलफोन नंबर की व्यवस्था भी की जा रही है, ताकि योजना को मूर्त रूप दिया जा सके. ग्रामीण इलाकों में मुखिया से लेकर वार्ड सदस्य तक को जानकारी देने की व्यवस्था पहले चरण में की जा रही है. बीएसएनएल से बिजली इंजीनियर संपर्ककरने का प्रयास कर रहे हैं. कनेक्टिविटी में कुछ दिक्कत आ रही है.