वैशाली : भाजपा के पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष नितिन गडकरी ने कहा कि जब तक गांवों का विकास नहीं होगा, देश का विकास नहीं होगा. इसके लिए ग्राम सभा को सशक्त करना ही होगा.तकनीकी विकास का फायदा उठाते हुए मोबाइल से फोन कर सभा को संबोधित करते हुए अखिल भारतीय पंचायत परिषद सम्मेलन को संबोधित करते हुए गडकरी ने उक्त बातें कहीं. उन्होंने कहा कि हमारी सरकार बनी तो ग्राम सभा को सशक्त बनायी जायेगी. इसके बाद पूर्व मंत्री गिरिराज सिंह ने कहा कि नीतीश कुमार की सत्ता जल्द ही खत्म हो जायेगी.
यह सरकार जिला पर्षद के फंड को समाप्त कर दिया, जबकि पंचायत प्रतिनिधियों के अधिकार में भी कटौती करने में सरकार लगी है. कार्यक्रम का संचालन अखिल भारतीय पंचायत परिषद के संयोजक वरुण कुमार सिन्हा ने और अध्यक्षता वाल्मीकि प्रसाद सिंह ने की.