शिक्षक बहाली के लिए एक ही दिन सभी प्रखंडों में लगेगा कैंप
बांटे जायेंगे 55 हजार नियुक्तिपत्र
पद खाली रहने पर अगली नियुक्ति प्रक्रिया में करना होगा आवेदन
पटना : अब कैंप लगा कर प्रारंभिक शिक्षक अभ्यर्थियों को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा. मेधा सूची में आने के बावजूद अगर कोई अभ्यर्थी कैंप में आकर नियुक्ति पत्र नहीं लेता है, तो उसका आवेदन स्वत: रद्द हो जायेगा. ऐसी स्थिति में उसकी जगह मेधा सूची में उसके नीचे के अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र दिया जायेगा.
कैंप लगाने के बाद भी अगर पद रिक्त रह जाते हैं, तो अगले चरण की नियुक्ति प्रक्रिया में फिर से आवेदन लिये जायेंगे. इसके लिए प्रारंभिक शिक्षक नियुक्ति नियमावली में संशोधन किया जा रहा है. संशोधन के बाद शेष करीब 55 हजार पदों को भरा जायेगा.
कैंप की जरूरत क्यों
शिक्षक नियुक्ति के तीसरे चरण में फिलहाल तीन राउंड में बहाली प्रक्रिया पूरी हो चुकी है. नियमावली में एक चरण में तीन से ज्यादा राउंड नहीं कराने का प्रावधान है. ऐसी में शेष सभी पदों पर बहाली के लिए नियमावली में संशोधन किया जा रहा है.
नियुक्ति पत्र बांटने के लिए प्रखंड स्तर पर पूरे राज्य भर में एक ही दिन कैंप लगाये जायेंगे. अभ्यर्थियों ने अपनी सहूलियत के आधार पर दो–तीन जगहों पर आवेदन दिया था. जहां पहले काउंसेलिंग हुई वहां ज्वाइन कर लिया, लेकिन दूसरी जगहों पर उन्होंने आवेदन दिया था, वहां मेधा सूची में आने के बाद भी ज्वाइन नहीं किया. ऐसा करने से उन जगहों के पद रिक्त रह गये हैं.
अब पूरे राज्य के प्रखंडों में एक ही दिन कैंप लगेगा और मेधा क्रम में नियुक्ति पत्र बांटे जायेंगे. संशोधित नियमावली को कैबिनेट की मंजूरी मिलने के बाद जनवरी–फरवरी महीने में एक दिन सभी प्रखंडों में कैंप लगेगा. तीसरे चरण के तीन राउंड में अब तक करीब साठ हजार शिक्षकों की नियुक्ति हो चुकी है.