पटना: राज्य सरकार के करीब आठ साल के कार्यो पर संतोष व्यक्त करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने आज कहा कि बिहार का अतीत गौरवशली रहा है, उसे हम फिर प्राप्त करेंगे.
बिहार के बेगूसराय जिला के गढपुरा राजकीयकृत उच्च विदयालय गढपुरा के मैदान में आयोजित एक जनसभा के दौरान 34458 करोड रुपये की विभिन्न विकास योजनाओं का उदघाटन एवं शिलान्यास करते हुये नीतीश ने कहा कि हम न केवल बिहार के गौरवशाली अतीत को प्राप्त करने में सफल होंगे बल्कि जनता के सहयोग से आने वाले वर्षो में कुछ नए आयामों को जोडेंगे.
बिहार के प्रथम मुख्यमंत्री श्रीकृष्ण बाबू जिन्होंने अपने राजनीतिक जीवन की शुरुआत इसी गांव से की थी, उनके नमक सत्याग्रह को याद करते हुए नीतीश ने कहा कि उन्हें बिहार का निर्माता बताया और कहा कि नमक सत्याग्रह के दौरान यहां नमक बनाया था.
उन्होंने कहा कि बिहार के लोगों को रोजी रोटी के लिए बाहर जाना पडता है मगर इस सिलसिले में कमी आयी है. देश के हर नागरिक का मौलिक और संवैधानिक अधिकार है कि वह देश के किसी भी हिस्से में जा सकता है वहां रोजी रोटी कमा सकता है.