पटना दुर्लभ संत राधानाथ स्वामी 26 दिसंबर, 2013 को पटना में होंगे. प्रभात खबर के निमंत्रण पर वे एएन सिन्हा सामाजिक अध्ययन संस्थान में शाम चार बजे से अपनी बात रखेंगे, जिसका विषय होगा : जीवन क्यों? वह बतायेंगे..हम हैं क्या?
हमें जीवन क्यों मिलता है? जीवन सोद्देश्य है या निरुद्देश्य है? इस नयी और दूरी मिटाती ग्लोबल दुनिया में क्या अध्यात्म जैसी कोई सात्विक चीज है? अंधेरे में मनुष्य को रास्ता दिखाती कोई रोशनी है?
अमेरिकी स्वामी, राधानाथ स्वामी की पुस्तक द जर्नी होम-ऑटोबायोग्राफी ऑफ एन अमेरिकन स्वामी (हिंदी अनुवाद : अनोखा सफर-एक अमेरिकी स्वामी की आत्मकथा) की पूरी दुनिया में धूम है. इस पुस्तक के बारे में अय्यंगर योगा, विजडम एंड प्रैक्टिस के लेखक वीकेएस अय्यंगर कहते हैं, द जर्नी होम एक रोमांचक एवं पठनीय कथा है. राधानाथ स्वामी की बाह्य जगत से आंतरिक जगत की यात्रा विस्मयकारी है. भारत की आध्यात्मिक धरती तक पहुंचने की उनकी यात्रा अविश्वसनीय घटनाओं से भरी है.