22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ग्रामीणों ने जाम की सड़क

डुमरांव(नगर) एनएच 84 के जजर्र सड़क निर्माण की मांग को लेकर पुराना भोजपुर चौक को ग्रामीणों ने शनिवार को जाम कर जम कर बवाल किया. जिससे एनएच 84 के आरा-बक्सर मार्ग लगभग पांच घंटा तक जाम रहा़ जाम सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक लगा रहा़ सड़क को दुरुस्त करने की मांग करने […]

डुमरांव(नगर)

एनएच 84 के जजर्र सड़क निर्माण की मांग को लेकर पुराना भोजपुर चौक को ग्रामीणों ने शनिवार को जाम कर जम कर बवाल किया. जिससे एनएच 84 के आरा-बक्सर मार्ग लगभग पांच घंटा तक जाम रहा़ जाम सुबह आठ बजे से दोपहर एक बजे तक लगा रहा़ सड़क को दुरुस्त करने की मांग करने वाले आक्रोशित ग्रामीण स्थानीय विधायक दाउद अली एवं जिला प्रशासन के खिलाफ जम कर नारे लगा रहे थ़े जाम के कारण सड़क के दोनों तरफ वाहनों की लंबी कतार लग गयी थी़ जिसमें स्कूली बसों के बच्चे, एम्बुलेंस एवं आवश्यक काम से जाने वाले राहगीर घंटो फंसे रह़े नया भोजपुर ओपी प्रभारी शमीम अहमद एवं पुराना भोजपुर के मुखिया जामुल निशा के आश्वासन पर लोगों ने जाम को हटाया़ ग्रामीणों का कहना था कि लंबे समय से एनएच 84 की सड़क खस्ताहाल में है़ जिसे न तो जिला पथ निर्माण ध्यान दे रहा है और न ही स्थानीय विधायक़

जजर्र सड़क के कारण आये दिन लोग दुर्घटना के शिकार होते हैं. इसके साथ ही ग्रामीण पुराना भोजपुर से सिमरी से मार्ग के नाली के चौड़ीकरण का मुद्दा उठाये थ़े वहीं, छात्र नेता दीपक कुमार यादव ने कहा कि मार्ग से आने जाने में सबसे ज्यादा स्कूली छात्र-छात्रओं को परेशानी उठानी पड़ती है़ यदि प्रशासन इसे शीघ्र दुरुस्त नहीं किया, तो इसके खिलाफ उग्र आंदोलन किया जायेगा़ लोगों में गुस्सा इस कदर था कि लोग जाम हटाने का नाम किसी ठोस आश्वासन पर ही तैयार हो रहे थ़े प्रशासन को जाम हटाने में कड़ी मशक्कत करनी पड़ी़ लंबे समय के बाद जाम समाप्त होने के बाद एनएच 84 पर वाहनों का संचालन शुरू हुआ, जिसे सामान्य होने में घंटों लग गय़े इस अवसर पर मंटू चौधरी, भतर चौधरी, आलोक कुमार, रवि कुमार, राहुल शर्मा, नंद किशोर, बिट्टू कुमार, धर्मेंद्र कुमार समेत अन्य मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें