बछवाड़ा (बेगूसराय)
बछवाड़ा थाना क्षेत्र के चमथा दियारा के गोपी टोला में स्व अमृत राय के घर में आग लग जाने से मासूम भाई-बहन की मौत हो गयी. घटना के बाद बच्चों के वियोग में उनकी मां ने चमथा पुल से गंगा-बाया नदी में छलांग लगा कर अपनी जान दे दी. बताया जाता है कि स्व अमृत राय के फूस के घर में अचानक गुरुवार की देर रात आग लग गयी. काफी मशक्कत के बाद ग्रामीणों ने आग पर काबू पाया. इसी बीच बबीता देवी को घर में अपने दोनों बच्चों के सोये रहने का एहसास हुआ. वह जोर-जोर से चिल्लाने लगी. बाद में ग्रामीणों ने राख के ढेर से पांच वर्षीया उषा कुमारी और तीन वर्षीय सुजीत कुमार के शव बाहर निकाले. दोनों बच्चों को जला देख मां बदहवास हो गयी. वह विलाप करते हुए घर से निकली और करीब एक किमी दूर जाकर चमथा पुल से गंगा-बाया नदी में कूद कर अपनी जान दे दी. घटना की सूचना पाकर एसडीओ सुभाष कुमार मंडल, डीएसपी मो अब्दुल्ला और एएसआइ रंजीत कुमार घटनास्थल पर पहुंच कर शव को बाहर निकाला और पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मौके पर मृतक की गोतनी को कबीर अंत्येष्टि योजना के तहत चार हजार पांच सौ रुपये दिये गये.