कहलगांव: नाथनगर के जदयू विधायक अजय मंडल के पिता रामदास मंडल के बासा (खलिहान का घर) में उत्पाद विभाग व पुलिस ने देसी शराब बनाने, उसे पैक करने की अत्याधुनिक फैक्टरी का उदभेदन किया है. घोघा के अम्मापुर दियारा में यह फैक्टरी अवैध तरीके से संचालित हो रही थी. बुधवार को उत्पाद विभाग के अधिकारियों ने पुलिस के सहयोग से उक्त दियारा में छापेमारी की.
छापेमारी के दौरान उत्पाद अधिकारियों ने जब प्लांट का साजो सामान देखा, तो उनकी आंखें फटी की फटी रह गयी. फैक्टरी में देसी शराब बनाने व उसे पैक करने का ऑटोमेटिक प्लांट मिला. फैक्टरी से भारी मात्र में तैयार पैक देसी शराब का पाउच व शराब बनाने का कच्च माल समेत शराब बनाने से लेकर उसे पैक करने और बाजार तक पहुंचाने का सारा संयंत्र बरामद हुआ है. दो झोपड़ीनुमा कमरे में यह फैक्टरी पिछले एक साल से चल रही थी. बिहार में अब तक इतनी बड़ी शराब की फैक्टरी का उदभेदन नहीं हुआ था. उत्पाद विभाग विधायक के पिता पर केस करने की तैयारी कर रहा है. फैक्टरी में बिहार उत्पाद का फरजी रैपर (प्लास्टिक का पाउच) भी भारी मात्र में बरामद हुआ है. फैक्टरी सुदूर दियारा इलाके में होने से पुलिस व उत्पाद अधिकारियों को देख कर्मी भाग खड़े हुए. पुलिस ने कुछ लोगों को खदेड़ा भी, लेकिन सफलता नहीं मिली.
क्या-क्या बरामद हुआ
तैयार देसी शराब 10 हजार पाउच
स्पीरिट 600 लीटर
बिना पैक देसी शराब 200 लीटर
पॉली फिल्म (बरतन) 01
ऑटोमेटिक पंचिंग मशीन 01
ऑटोमेटिक जेनरेटर 02
शराब रखने का टैंक 01
सिन्टैक्स टंकी 01
खाली प्लाटिक का ड्रम 10
ट्रैक्टर (बीआर 10 जी-8342) 01
बिहार उत्पाद का रैपर भारी मात्र में
टीम में कौन कौन थे
उत्पाद अधीक्षक ओम प्रकाश मंडल उत्पाद अवर निरीक्षक दीपक सिंह, एसआइ टुनटुन पासवान, परमानंद राय, घोंघा थानाध्यक्ष रामप्रीत कुमार, रसलपुर थानाध्यक्ष राजेश कुमार रंजन, एसआइ एसएन प्रसाद, एएसआइ जयनंदन प्रसाद.
उत्पाद विभाग के लिए यह बड़ी उपलब्धि है. बिहार में अब तक इतनी बड़ी अवैध शराब की फैक्टरी का उदभेदन नहीं हुआ था. फैक्टरी जिस स्थान पर चल रहा थी, वह रामदास मंडल का वासा है. रामदास पर उत्पाद अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज करायी जा रही है. रामदास के बारे में पता लगाया जा रहा है.
ओम प्रकाश मंडल, उत्पाद अधीक्षक
जमीन मेरे पिता रामदास मंडल की थी. लेकिन उन्होंने हम तीनों भाईयों में इसका बंटवारा कर दिया था. जिस स्थान पर शराब की अवैध फैक्टरी पकड़ी गयी है, वह मेरे स्वर्गीय बड़े भाई अभय कुमार मंडल के पुत्र रंजीत मंडल के हिस्से की जमीन है. रंजीत मंडल से मेरा कोई संबंध नहीं है. क्योंकि बंटवारे के बाद सभी भाई व भतीजा अलग-अलग रहते हैं. अजय मंडल, जदयू विधायक नाथनगर