जहानाबाद : बिहार के जहानाबाद नगर थाना क्षेत्र के एरकी मदारपुर मुहल्ले में आज शाम दो युवकों ने एक नाबालिग लड़की के साथ सामूहिक बलात्कार किया.महिला थाने की थाना प्रभारी प्रीति कुमारी ने बताया कि इस मामले में पीड़िता के बयान के आधार पर दो युवकों के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज की गयी है. यह घटना उस वक्त हुई जब पीड़िता शाम में शौच के लिए गांव के एक खेत में गयी थी.
पीड़िता को खेत में गिरी पड़ी देखकर वहां शौच करने गयी दूसरी महिलाओं ने उसे उठाकर उसके घर पहुंचाया. थाना प्रभारी ने बताया कि लड़की को चिकित्सा जांच के लिये जहानाबाद सदर अस्पताल ले जाया गया और आरोपियों की गिरफ्तारी के लिये छापेमारी शुरु कर दी गयी है.