नवादा : बिहार के नवादा जिले के गोविंदपुर थाना अंतर्गत पुरैनी गांव स्थित एक घर में घुसकर अज्ञात अपराधियों ने आज प्रात: एक दंपति की धारदार हथियार से गला रेतकर हत्या कर दी. गोविंदपुर के थाना प्रभारी बी राम ने मृतकों में श्रीपति पंडित (45) और उनकी पत्नी (40) शामिल हैं.
हमलावरों ने उनपर उस समय हमला किया जब वे अपने घर में सो रहे थे. उक्त दंपति को केवल तीन पुत्रियां हैं जो कि अपने-अपने ससुराल में है. पुलिस ने उनकी हत्या संपति विवाद को लेकर किए जाने की आशंका व्यक्त करते हुए दोनों शवों को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.