पटना: मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री डॉ शशि थरूर ने मोतिहारी और गया के केंद्रीय विश्वविद्यालयों का नाम महात्मा गांधी और गौतम बुद्ध के नाम पर करने में असमर्थता जतायी है.
सांसद और भाजपा की अनुशासन समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राधामोहन सिंह ने केंद्र के इस जवाब पर गहरी नाराजगी जतायी है. उन्होंने कहा है कि इससे यह साफ हो गया है कि केंद्र की यूपीए सरकार का गांधी और बुद्ध के प्रति कैसा नजरिया है. उन्होंने कहा है कि दोनों विश्वविद्यालयों का नाम गांधी और बुद्ध के नाम पर किये जाने की मांग को ले कर भाजपा आंदोलन करेगी.
सदन में उठाया था मामला
राधामोहन सिंह ने कहा कि गया और मोतिहारी विश्वविद्यालयों का नाम गांधी और बुद्ध के नाम पर करने का का मामला सदन में उठाया था. लेकिन उनकी मांग को अनसुनी कर दी गयी. मानव संसाधन विकास राज्यमंत्री ने सदन को बताया कि उनके इस अनुरोध पर विचार करना संभव नहीं है. मोतिहारी और गया विश्वविद्यालयों का नाम गांधी और बुद्ध के नाम पर करने का कई क्षेत्रों से अनुरोध हुए हैं. राज्य के विश्वविद्यालयों को केंद्रीय विवि में परिवर्तित किये गये नाम को छोड़, सभी नये केंद्रीय विश्वविद्यालयों के नाम उनके स्थान की स्थिति और राज्यों के नाम से रखे गये थे. इसे देखते हुए मोतिहारी और गया के विश्वविद्यालयों का नाम बदलना संभव नहीं है.