पटना: लाल-पीली बत्ती के दुरुपयोग को परिवहन विभाग ने गंभीरता से लिया है. इसका ही नतीजा है कि दो दिनों से समाहरणालय से सचिवालय तक लाल-पीली बत्ती के दुरुपयोग करने वालों में हड़कंप मचा हुआ है.
पटना समाहरणालय में पीली बत्ती का दुरुपयोग करने वालों ने आनन-फानन में अपने-अपने वाहनों से पीली बत्ती हटा ली. रविवार को प्रभात खबर में ‘लाल-पीली बत्ती के गुनहगार’ शीर्षक से खबर छपने के बाद बत्ती हटाने वाले वालों की संख्या अधिक देखी गयी.
पटना समाहरणालय में वरीय उपसमाहर्ता मनोज कुमार ने अपने वाहन से पीली बत्ती हटा ली, तो पिछड़ा वर्ग आयोग के सदस्य जगनारायण सिंह यादव ने अपने वाहन पर लगी लाल बत्ती को कवर कर दिया है. इसी तरह, विद्युत नियामक बोर्ड के सदस्य ने भी अपने वाहन पर लगी पीली बत्ती कवर कर दी है. महापौर अफजल इमाम ने सोमवार से ही लाल बत्ती का उपयोग बंद कर चुके हैं.