पटना: 15 वर्षीया सोनी कुमारी पटना में ही दादा-दादी के पास रह कर पढ़ना चाहती थी. लेकिन, उसका नशेड़ी पिता उमेश गुप्ता बलिया स्थित मायके में रह रही पत्नी के पास उसे भेजना चाहता था. जब सोनी अपनी जिद पर अड़ी रही, तो उसके पिता ने मंगलवार को उसकी चाकू गोद कर हत्या कर दी. घटना अगमकुआं थाने के कुम्हरार के नगीना नगर की है.
उमेश दिन भर शराब के नशे में धुत रहता है और कोई काम भी नहीं करता है. इससे आजिज आकर उसकी पत्नी एक बेटा व एक बेटी के साथ बलिया मायके में रहती है. बड़ी बेटी सोनी यहां दादा-दादी के पास रहती थी. नशेबाजी को लेकर सोनी भी कभी-कभी उमेश को भला-बुरा कहती थी. गुस्से में आकर उमेश कई दफा सोनी को पीट चुका था और इस फिराक में था कि वह मां के पास बलिया चली जाये, ताकि वह यहां ऐश-मौज की जिदंगी जी सके. लेकिन, सोनी हमेशा इससे इनकार करती रही. वह दादा-दादी के साथ ही रह कर घर में पढ़ना चाहती थी. इस बात को लेकर उमेश गुप्ता ने सोनी को चाकू मार कर घायल कर दिया और फरार हो गया. चाकू लगने से उसके शरीर से काफी खून निकल गया. घटना की जानकारी होने के बाद परिजन उसे एनएमसीएच ले गये, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया.
पुलिस ने घटनास्थल से चाकू को बरामद किया है. एफएसएल की टीम ने भी घटनास्थल की जांच की और वहां से खून के नमूने उठाने के साथ ही चाकू से फिंगरप्रिंट लिये. एफएसएल की टीम चाकू को अपने साथ ले गयी है.
पटना सिटी डीएसपी राजेश कुमार ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है. आरोपित पिता के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर लिया गया है. जानकारी मिली है कि आरोपित पिता पारिवारिक तनाव में था. अत्यधिक शराब पीने के कारण वह मानसिक रूप से अस्वस्थ हो गया था. हालांकि, हर बिंदु पर छानबीन की जा रही है.
नौ दिसंबर को आया था नये मकान में
नगीना नगर में महज सात दिन पहले नौ दिसंबर को गृह प्रवेश के बाद उमेश गुप्ता अपने माता-पिता, भाई व परिवार के अन्य सदस्यों के साथ नये घर में रहने आया था. इससे पहले वे सिपारा में रहते थे. सिपारा में सारी संपत्ति को बेचने के बाद उमेश ने नगीना नगर में मकान बनाया था.