गया : आज सुबह लगभग चार बजे बिहार के सासाराम जिले के शिवसागर प्रखंड के बम्हौरी में भीषण सड़क दुर्घटना हुई जिसमें 11 लोगों की मौत हो गयी और 10 लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. हमारे संवाददाता के अनुसार मरने वालों में महिलाएं और बच्चे भी शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार दुर्घटना उस वक्त हुई जब कुछ लोग गुप्ता धाम के दुर्गा मंदिर में पूजा -अर्चना करके लौट रहे थे. श्रद्धालु ट्रैक्टर पर सवार थे और जिस रास्ते से होकर जा रहे थे, वहां सड़क निर्माण का कार्य चल रहा था. जिसके कारण सड़क को ‘वन वे’ कर दिया गया था, हालांकि ऐसा करने के लिए सड़क निर्माण में जुटी कंपनी ने किसी से अनुमति नहीं ली थी.
चूंकि सड़क ‘वन वे’ थी इसलिए आवागमन में परेशानी हो रही थी और एक ट्रक ने ट्रैक्टर को सीधी टक्कर मार दी, जिससे ट्रैक्टर पलट गया और 11 लोगों की मौत हो गयी. 10 लोगों का इलाज स्थानीय अस्पताल में चल रहा है. विस्तृत खबर की अभी प्रतीक्षा है.