पटना: बिहार-झारखंड में बड़े-छोटे राजनेताओं द्वारा राजनीतिक उद्देश्य से पैसों का लेन-देन करने पर उनके विरुद्ध इनकम टैक्स डिपार्टमेंट कार्रवाई करेगा. आगामी लोकसभा चुनाव को लेकर इनकम टैक्स डिपार्टमेंट, बिहार-झारखंड मुख्यालय द्वारा राजनीतिक दलों व राजनेताओं की गतिविधियों पर नजर रखने की तैयारी शुरू कर दी गयी है. इस संबंध में केंद्रीय वित्त मंत्रलय ने पत्र लिख कर अधिकारियों की उपलब्धता, मॉनीटरिंग सेल के गठन व अन्य प्रमुख तथ्यों को पूरा करने को लेकर निर्देश दिया है. साथ ही इस संबंध में पहले से उपलब्ध संसाधनों की जानकारी मांगी है.
एयरपोर्ट, रेलवे स्टेशन व पार्टी दफ्तरों में अधिकारी होंगे तैनात : इनकम टैक्स डिपार्टमेंट के आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि इसके लिए पटना, रांची व बोधगया एयरपोर्ट पर अधिकारियों की तैनाती की जायेगी. इसके साथ ही प्रमुख रेलवे स्टेशनों व पार्टी मुख्यालयों में भी इनकम टैक्स के अधिकारी तैनात रहेंगे. पटना, रांची, जमशेदपुर, मुजफ्फरपुर व भागलपुर सहित प्रमुख शहरों के होटलों में ठहरनेवाले राजनेताओं पर भी नजर रखी जायेगी.
आम लोग भी दे सकेंगे सूचना
राजनेताओं द्वारा अनाप-शनाप तरीके से पैसे खर्च कर वोटरों को प्रभावित करने की गतिविधियों की जानकारी आम लोगों द्वारा भी इनकम टैक्स डिपार्टमेंट को दी जा सकेगी. उन सूचनाओं के आधार पर त्वरित कार्रवाई करने के लिए इनकम टैक्स डिपार्टमेंट द्वारा अधिकारियों को पूर्व में ही प्रशिक्षित किया जायेगा.
रखा जायेगा खर्च का हिसाबइनकम टैक्स सूत्रों के अनुसार बड़े नेताओं द्वारा की जाने वाली विमान यात्र, उनकी पार्टी द्वारा आयोजित की जानेवाली रैली व जनसभाओं पर होने वाले खर्च का ब्योरा जुटाया जायेगा. सूत्रों ने बताया कि पिछले दिनों पटना में हुई अधिकार रैली, परिवर्तन रैली व हुंकार रैली को लेकर राजनीतिक दलों से हिसाब-किताब मांगा गया है.