गया : बिहार के गया जिला के कोठी थाना अंतर्गत बगिया गांव के समीप माओवादियों ने एक मोबाईल फोन कंपनी के एक टावर और उसके नियंत्रण कक्ष में बीती रात्रि आग लगा दी.
शेरघाटी अनुमंडल पुलिस अधिकारी राजेश कुमार ने बताया कि बगिया गांव के समीप माओवादियों ने एयरटेल कंपनी के एक मोबाईल फोन टावर और उसके नियंत्रण कक्ष में बीती रात्रि आग लगा दी.
उन्होंने बताया कि माओवादियों ने आगजनी की इस घटना को पुलिस द्वारा माओवादियों के खिलाफ छेडे गए ऑपरेशन ग्रीन हंट अभियान के विरोध में 24 घंटे के बुलाए गए बंदी के मद्देनजर अंजाम दिया है. राजेश ने बताया कि पुलिस ने इस घटना को अंजाम देने वाले माओवादियों की गिरफ्तारी के लिए छापामारी शुरु कर दी है.