पटना : एलकॉन सॉफ्टवेयर के लिए बिहार को इ-गवर्नेस इनिशिएटिव एलकॉन अवार्ड मिला है. यह अवार्ड एनआइसी और निर्वाचन विभाग को दिया गया है. बताया गया कि एनआइसी और मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी की संयुक्त पहल एलकॉन को सीएसआइ निहिलेंट गवर्नेस अवॉर्ड 2012-13 से सम्मानित किया गया है.
आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम में शनिवार को संपन्न सीएसआइ के वार्षिक अधिवेशन में भारत सरकार के सचिव, सूचना प्रावैधिकी जे सत्यनारायण और पीएम के प्रिंसिपल साइंटिफिक एडवाइजर के सचिव प्रो एसवी राघवन द्वारा यह पुरस्कार एनआइसी के निदेशक शैलेश कुमार को दिया गया.
विदित हो कि बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी अजय नायक और राज्य सूचना अधिकारी संतोष कुमार के निर्देशन में एलकॉन प्रोजेक्ट का चयन किया गया था. इस सॉफ्टवेयर से संसद और विधानसभा चुनाव में मतगणना के दौरान पारदर्शिता, मतदान पार्टी के गठन में रेंडम नंबर जेनरेशन तकनीक व स्थानीय निकायों के चुनाव में उपयोगी साबित होने के कारण बिहार को यह अवॉर्ड दिया गया है.