28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अन्ना के समर्थन में अनशन पर बैठे दो की हालत बिगड़ी

गांधी मैदान थाने ने दोनों कार्यकर्ताओं को कराया पीएमसीएच में भरती पटना : जन लोकपाल बिल लागू कराने की मांग को लेकर जनतंत्र मोरचे की राज्य इकाई का अनिश्चिकालीन अनशन छठे दिन भी जारी रहा. अन्ना के आह्वान पर अनशन पर बैठे मोरचा कार्यकर्ताओं की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है. प्रदेश संयोजक संजय सिसोदिया […]

गांधी मैदान थाने ने दोनों कार्यकर्ताओं को कराया पीएमसीएच में भरती

पटना : जन लोकपाल बिल लागू कराने की मांग को लेकर जनतंत्र मोरचे की राज्य इकाई का अनिश्चिकालीन अनशन छठे दिन भी जारी रहा. अन्ना के आह्वान पर अनशन पर बैठे मोरचा कार्यकर्ताओं की हालत लगातार बिगड़ती जा रही है.

प्रदेश संयोजक संजय सिसोदिया ने बताया कि प्रदेश महासचिव सह प्रवक्ता रूपेश की हालत ज्यादा खराब होने के कारण गांधी मैदान थाना ने उन्हें पीएमसीएच में भरती कराया है. उनकी स्थिति अच्छी नहीं है. हॉस्पीटल में भी कोई व्यवस्था नहीं है. अनशन पर बैठी सुषमा कुमारी की हालत भी धीरे-धीरे खराब होती जा रही है.

उन्होंने कहा कि सरकार अन्ना द्वारा बनाये गये जन लोकपाल बिल को लागू करती है तो भ्रष्ट नेताओं की दुकानदारी बंद हो जायेगी. कारगिल चौक पर अनशन के समर्थन में अधिवक्ता अरविंद कुमार सिंह, मुकेश कुमार, अमित भारद्वाज, ममता पांडेय आदि ने भी अपने विचार रखे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें