पिता ने चार पर दर्ज करायी प्राथमिकी, एक गिरफ्तार
मानपुर : मुफस्सिल थाना क्षेत्र के जनकपुर मुहल्ले के मधुमति आश्रम के पास रहनेवाले रामजी राम के 20 वर्षीय बेटे ज्योति कुमार उर्फ बूटा की शनिवार की देर रात अपराधियों ने गला काट कर हत्या कर दी. रविवार की सुबह पुलिस ने शव को जगदीशपुर व नौरंगा गांव के पास स्थित बधार से बरामद किया. घटनास्थल से पुलिस ने हत्या में प्रयुक्त किये गये धारदार हथियार छुरा बरामद किया.
मुफस्सिल थाने के प्रभारी अध्यक्ष गुदरी शर्मा ने बताया कि इस मामले में रामजी राम ने जनकपुर मुहल्ले के रहनेवाले मुरारी प्रसाद, विक्की कुमार, पंकज कुमार व विगन पांडेय के विरुद्ध हत्या की प्राथमिकी दर्ज करायी है.
छानबीन के दौरान पुलिस ने जनकपुर मुहल्ले में रहनेवाले बूटा के पड़ोसी मुरारी प्रसाद को गिरफ्तार किया है. पुलिस ने उससे पूछताछ कर कोर्ट में पेश करने के बाद सेंट्रल जेल भेज दिया. साथ ही शव को मेडिकल कॉलेज में पोस्टमार्टम कराने के बाद परिजनों को सौंप दिया गया. हत्या के कारणों का पता नहीं चल पाया है.
जानकारी के अनुसार, बूटा के बड़े भाई की शादी होने वाली थी. शनिवार की शाम करीब चार बजे बूटा पुआल लाने के लिए नौरंगा गांव गया था. इसके बाद वह घर नहीं लौटा. पूरी रात परिजन बूटा की खोज करते रहे. रविवार की सुबह जगदीशपुर व नौरंगा गांव के पास स्थित बधार में एक युवक का शव पाये जाने की सूचना पर पुलिस वहां पहुंची.
शव की पहचान बूटा के रूप में की गयी. घटना की जानकारी पाते ही बूटा के घर में कोहराम मच गया. वैवाहिक समारोह में भाग लेने आये रिश्तेदारों का भी रो-रोकर बुरा हाल हो गया.