23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

साइकिल से घूमनेवाला बना करोड़पति

तरवारा (सीवान) देश और राज्य में महिला सशक्तीकरण के तरह-तरह के प्रयास किये जा रहे है. ऐसे में आगे बढ़ रही महिलाओं व युवतियों के साथ यौन शोषण काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. इस तरह के मामलों से जहां महिला प्रतिभाएं हताश होती हैं, वहीं अभिभावकों में डर रहता है. हाल ही में एक चर्चित मामला राष्ट्रीय […]

तरवारा (सीवान)

देश और राज्य में महिला सशक्तीकरण के तरह-तरह के प्रयास किये जा रहे है. ऐसे में आगे बढ़ रही महिलाओं व युवतियों के साथ यौन शोषण काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. इस तरह के मामलों से जहां महिला प्रतिभाएं हताश होती हैं, वहीं अभिभावकों में डर रहता है. हाल ही में एक चर्चित मामला राष्ट्रीय स्तर पर उठा. ठीक इसी अंदाज में और जिले के जीबी नगर थाना क्षेत्र के रौजा गौर गांव में एक तांत्रिक द्वारा एक नाबालिग युवती को शादी का झांसा देकर यौन शोषण करने के मामले की चर्चा सारण प्रमंडल सहित सीमावर्ती जिले में जोर-शोर से हो रही है.

बता दें कि तांत्रिक पर यौन शोषण का मामला उस समय उजागर हुआ जब एक नाबालिग युवती ने सीवान के महिला थाने में एक नामजद प्राथमिकी तांत्रिक असगर अली उर्फ मस्तान बाबा समेत दो के खिलाफ दर्ज करवायी. यह प्राथमिकी रौजा गांव निवासी मो इस्लाम मियां की पुत्री नूरजहां ने दर्ज करायी. महिला थाने में दर्ज कांड संख्या 105/13 धारा 341, 323, 354 (क), 376/493 के अनुसार दर्ज प्राथमिकी में कहा कि उक्त तांत्रिक ने मुङो शादी का झांसा देकर यौन शोषण किया और बाद में अपनी हवस की भूख मिटा कर शादी से इनकार कर दिया. युवती द्वारा बार-बार अपनी इज्जत की गुहार लगायी, लेकिन उक्त तांत्रिक ने उसे नहीं कबूल किया. पीड़िता की मां अजबुन नेशा, भौजाई इसरत जहां, भाई अनवर हुसैन ने शादी के लिए दबाव बनाया तो उसने व उसके भाई ने पीड़िता की मां की पिटायी कर दी.

सारी कलई खुलने के बाद पुलिस कप्तान विवेक कुमार के निर्देश पर आरोपित तांत्रिक असगर अली उर्फ मस्तान बाबा के भाई शौकत अली को गिरफ्तार कर लिया गया, जो अभी मंडल कारा सीवान में बंद है. इस मामले में एक प्राथमिकी पीड़िता ने दर्ज करायी है, वहीं दूसरी प्राथमिकी उसके भाई अनवर हुसैन के बयान पर महाराजगंज/जीबीनगर थाना कांड संख्या 358/13 के धारा 341, 323, 504,448,354/34 के अंतर्गत दर्ज करायी. दोनों प्राथमिकी के आधार पर अनुसंधान जारी है.

पीड़िता को मिलेगा न्याय?

क्या पीड़ित युवती को क्या जिला प्रशासन न्याय दे पायेगा. इस बात की चर्चा हर चौक व चौराहों पर हो रही है. लोगों की नजर पुलिस पुलिस कप्तान विवेक कुमार पर टिकी है. क्योंकि उक्त घटना की प्राथमिकी इनके ही निर्देश पर दर्ज हुई और इन्हीं के हस्तक्षेप से उक्त मस्तान के भाई शौकत अली जेल की सलाखों में बंद है.

करोड़ों की जमीन रजिस्ट्री

तांत्रिक असगर अली उर्फ मस्तान बाबा, रौजा गौर समेत कई महत्वपूर्ण स्थानों पर करोड़ों की जमीन की रजिस्ट्री करा कर सुर्खियों में आया था. मालूम हो कि मस्तान बाबा के पिता का देहांत बहुत पहले ही हो गया था. ग्रामीण चर्चा कर रहे हैं कि आखिर जमीन रजिस्ट्री कराने के लिए मस्तान के पास इतने रुपये कहां से आये.

ग्रामीणों से लेती थी मदद

तांत्रिक असगर अली उर्फ मस्तान बाबा की मां मुन्नी बेगम गरीबी व लाचारी से विवश थी. पति की मौत के बाद छोटे-छोटे बच्चों की जिम्मेवारी उसके सिर पर आ गयी थी.

सात वर्ष पहले तक मस्तान की मां ग्रामीणों से सहारा लेकर अपने बाल-बच्चों की परवरिश करती थी. ग्रामीण बताते है कि पहले मुन्नी बेगम मजदूरी भी करती थी.

कहां से आये पैसे?

साइकिल से घूमने वाले मस्तान के घर आज चारपहिया वाहनों की कतार है. मस्तान के पास एक से बढ़ कर एक चारपहिया वाहन कहां से आये. लेकिन यौन शोषण का मामला उजागर होने के बाद से वह भूमिगत है. पुलिस उसकी तलाश कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें