दरौंदा (सीवान) .
प्रखंड़ के राजकृत मध्य विद्यालय बगौरा के परिसर में बुधवार को मध्य एवं प्राथमिक विद्यालयों के रसोइयों ने चार सूत्री मांगों को लेकर अध्यक्ष धर्मनाथ माली के नेतृतव में प्रदर्शन किया. इन लोगों का कहना है कि सरकारी राजकीय प्राथमिक एवं राजकीय मध्य विद्यालय में चलायी जा रही मध्याह्न् भोजन योजना के अंर्तगत भोजन बनाने वाले रसोइयों का मानदेय महंगाई को देखते हुए एक हजार से बढ़ा कर सात हजार रुपया किया जाये तथा साथ ही नियमित कर ग्रुप डी के चतुर्थवर्गीय कर्मचारियों की तरह सुविधा दी जाये.
लोगों का कहना था कि विद्यालय व्यवस्था की कमजोरी के कारण जिस माह में खाना नहीं बनता है ़ उस माह का मानदेय नहीं दिया जाता है, जो न्यायोचित नहीं है ़ जबकि रसोइयों को मानदेय पर रखा गया है. रसोइयों ने कहा कि मानदेय का भुगतान प्रत्येक माह की दो तारीख को निश्चित रूप से उनके खाते में भेज दिया जाये तथा रसोइयों को पोशाक दी जाये. इन लोगों का कहना है कि अगर सरकार हमारी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं करती है तो इसके विरोध में प्रखंड से लेकर जिला मुख्यालय तक धरना-प्रदर्शन किया जायेगा ़ मालूम हो कि गत 21 अक्तूबर को राज्यपाल से भी अपनी मांगों को लेकर रसोइया संघ मिल चुका है ़
प्रदर्शन करने वालों में दिलीप कुमार राम, मुकेश महतो, रामनाथ साह, रामलगन बिंद, मेघु प्रसाद, सतन साह, लालसा देवी, उषा देवी, सुगांति देवी, माला देवी, शारदा देवी, बसंती देवी, ज्ञांति देवी, कलावती कुंवर, मंजु कुंवर, लालमति देवी, रमावती कुंवर आदि शामिल थे.