23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

गावों में गोदाम बनाने पर मिलेगा ऋण

गोपालगंज . अब गांवों में गोदाम बनाने पर बैंकों के द्वारा ऋण प्रदान किया जायेगा. जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक डीएम कृष्ण मोहन की अध्यक्षता में हुई. इसमें समिति के द्वारा ऋण जमा अनुपात की समीक्षा की गयी. समाहरणालय स्थित कौशल विकास केंद्र में साख जमा अनुपात 32.13 फीसदी रही, जो राज्य की औसत 34 […]

गोपालगंज . अब गांवों में गोदाम बनाने पर बैंकों के द्वारा ऋण प्रदान किया जायेगा. जिलास्तरीय परामर्शदात्री समिति की बैठक डीएम कृष्ण मोहन की अध्यक्षता में हुई. इसमें समिति के द्वारा ऋण जमा अनुपात की समीक्षा की गयी. समाहरणालय स्थित कौशल विकास केंद्र में साख जमा अनुपात 32.13 फीसदी रही, जो राज्य की औसत 34 फीसदी से कम है. कई बैकों का साख जमा अनुपात काफी कम पाया गया, जिस पर जिला पदाधिकारी के द्वारा नाराजगी जतायी गयी. वहीं, जिन बैंक ों के समन्वयक बैठक से अनुपस्थित थे, उनके खिलाफ प्रतिवेदित भेजने का निर्देश एलडीएम को दिया गया. वहीं, सीडी रेशियो बढ़ाने केसीसी, पॉल्ट्री लोन, एसएचजी लोन देने का निर्देश बैकों के समन्वयकों को दिया गया. जबकि गत 26 नवंबर को आयोजित केसीसी व शिक्षा ऋण कैंप में 1964 आवेदन प्राप्त हुए थे. उनके विरुद्ध 7.97 करोड़ रुपये का ऋण स्वीकृत किया गया. पुन: सात जनवरी, 2014 को प्रखंड स्तर पर केसीसी व शिक्षा ऋण का कैंप लगाने का निर्देश दिया गया. वहीं, जीविका के द्वारा गठित समूहों को प्रशिक्षण के उपरांत ऋण उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया. विद्यालयों में 16 से 31 दिसंबर के बीच बंटने वाली साइकिल, पोशाक और छात्रवृत्ति की राशि के लिए बैंकों को पर्याप्त राशि देने का निर्देश दिया गया. बैठक में डीडीसी रामविलास चौधरी, उपसमाहर्ता बालेश्वर प्रसाद सहित कई बैंकों के समन्वयक भी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें