नयी दिल्ली: केंद्र सरकार ने आज कहा कि भोजपुरी को शास्त्रीय भाषा का दर्जा देने का वर्तमान में कोई प्रस्ताव नहीं है.गृह राज्य मंत्री आर पी एन सिंह ने राजीव प्रताप रुड़ी के सवाल के लिखित जवाब में राज्यसभा को यह जानकारी दी. उन्होंने कहा, ‘‘ संस्कृति मंत्रालय द्वारा दी गयी सूचना के आधार पर भोजपुरी को क्लासिकल भाषा का दर्जा देने का वर्तमान में कोई प्रस्ताव नहीं है. ’’
सिंह ने कहा कि भोजपुरी सहित 38 और भाषाओं को भारत के संविधान की आठवीं अनुसूची में शामिल किए जाने की मांगें हैं. उन्होंने कहा कि आठवीं अनुसूची मे भाषाओं को शामिल करने के लिए भारत सरकार के संबंधित विभागों और मंत्रालयों के परामर्श से मानदंड तैयार किए जाते हैं. मंत्री ने कहा कि आठवीं अनुसूची में भोजपुरी सहित अन्य भाषाओं को शामिल करने संबंधी मांगों पर विचार के लिए कोई समय सीमा नहीं निश्चित की जा सकती है.