पटना: विधानसभा का सत्र शुरू होते ही कई संगठनों द्वारा अपनी मांगों को लेकर आर ब्लॉक पहुंचने का सिलसिला जारी है. उन लोगों के आर ब्लॉक पर आने के क्रम के पहले ही मंगलवार की सुबह से ही गेट को बंद कर दिया गया. जैसे ही गेट बंद हुआ, वैसे ही शहर में दूसरे दिन भी लोगों को महाजाम का सामना करना पड़ा. ठंड के मौसम में भी लोगों के पसीने छूट गये. पांच मिनट का रास्ता एक घंटे में तय करने की मजबूरी बन गयी. आलम यह था कि शहर के लगभग प्रमुख मार्गो में जाम की स्थिति रही. दिन में दस बजे के बाद ही फ्रेजर रोड, स्टेशन गोलंबर, जीपीओ गोलंबर, बुद्ध मार्ग, आयकर गोलंबर, वीर चंद पटेल पथ, पटना गया लाइन रोड, मीठापुर गुमटी, राजाबाजार, आशियाना, खाजपुरा, अशोक राजपथ आदि इलाकों में जाम की स्थिति रही.
दिन भर जाम में फंसा पूरा शहर : गेट के बंद होते ही मीठापुर आरओबी से आनेवाले वाहन आर ब्लॉक गेट को बंद देख वापस मुड़ कर बुद्ध मार्ग की ओर से जाने लगे. अचानक वाहनों के बढ़ने के बाद बुद्ध मार्ग में वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. ये वाहन तारा मंडल होते हुए आयकर गोलंबर की ओर से निकलने लगे और कुछ वाहन अदालत गंज मार्ग होते हुए वीर चंद पटेल मार्ग निकलने लगे. फुलवारीशरीफ से आनेवाले व्यावसायिक व निजी वाहन वीर चंद पटेल से अदालत गंज मार्ग होते हुए बुद्ध मार्ग की ओर निकलने लगे. इससे अदालत गंज मार्ग में भी जाम की स्थिति हो गयी. सबसे खराब स्थिति भाजपा कार्यालय के सामने की थी. वीर चंद पटेल मार्ग से वाहन अदालत गंज मार्ग की ओर जाना चाहते थे और इनकम टैक्स गोलंबर से किसी तरह पार कर निकले वाहन आर ब्लॉक गोलंबर तक जाना चाहते थे. पहले हम-पहले हम के कारण भाजपा कार्यालय के पास वाहन इधर-उधर से प्रवेश करने के कारण जाम की स्थिति को पैदा कर चुके थे. खास बात यह है कि जाम की स्थिति से निबटने के लिए लगाये गये जवान भी सरेंडर कर चुके थे.
बुद्ध मार्ग से तारा मंडल होते हुए इनकम टैक्स जानेवाले वाहनों की संख्या में जैसे ही इजाफा हुआ, वैसे ही कोतवाली टी से लेकर इनकम टैक्स गोलंबर तक जाम की स्थिति हो गयी.
रूट को किया गया डायवर्ट : आर ब्लॉक गेट बंद होने के बाद रूट को डायवर्ट करने के लिए पुलिस टीम मीठापुर आरओबी पर खड़ा हो गयी और वाहनों को बुद्ध मार्ग की ओर जाने का इशारा करने लगी.
सड़क दुर्घटना में मौत के बाद बेली रोड में लगा जाम : खाजपुरा में सड़क दुर्घटना में युवक की मौत के बाद लोगों के हंगामे के कारण जाम की स्थिति हो गयी. बीच सड़क पर बस में तोड़-फोड़ की गयी. इसके पूर्व ही बस चालक फरार हो गया. इसका असर यह हुआ कि बेली रोड में आशियाना, राजाबाजार, शेखपुरा तक वाहनों की लंबी लाइन लग गयी. छात्र राजद द्वारा आगजनी कर सड़क जाम करने के कारण अशोक राजपथ पर जाम की स्थिति हो गयी. इसका असर यह हुआ कि अशोक राजपथ से सटे खजांची रोड, गोविंद मित्र रोड, जगत नारायण रोड, मखनियां कुआ रोड, बाकरगंज रोड में भी जाम की स्थिति हो गयी. आर ब्लॉक गेट बंद होने के कारण मीठापुर रेल गुमटी पर भी इसका असर दिख रहा है. गेट बंद होते ही यारपुर पुल के रास्ते मीठापुर रेल गुमटी पार करने वालों की संख्या में अचानक ही इजाफा होने के कारण जाम की स्थिति हो जा रही है.
आलम यह है कि यह जाम पूरे दिन बना रहता है और काफी मशक्कत के बाद वाहन निकल रहे है. हालांकि यहां पर यातायात पुलिस के जवानों की तैनाती कर दी गयी है, लेकिन वाहनों की काफी संख्या होने के कारण उनसे संभल नहीं रहा है. इसके बाद अगर ट्रेन के आने के दौरान गुमटी को बंद कर दिया गया तो स्थिति और भी खराब हो जाती है. मीठापुर गुमटी के समीप जाम रहने के कारण लोग पटना-गया रोड में भी नहीं जा पा रहे हैं. आमतौर पर आर ब्लॉक गेट बंद हो जाने के बाद कंकड़बाग या जक्कनपुर जाने वाले लोग यारपुर गुमटी होते हुए मीठापुर फार्म होते हुए जक्कनपुर थाने के बगल के रास्ते से निकलने का प्रयास करते हैं. लेकिन मीठापुर रेल गुमटी पर ही जाम की स्थिति होने के बाद काफी परेशानी का सामना करना पड़ रहा है.