28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यरत को 13 साल से प्रोमोशन नहीं, संविदा पर बहाली की तैयारी

– 128 आयुष मेडिकल शिक्षक संविदा पर होंगे बहाल पटना : आयुव्रेद, होमियोपैथ व तिब्बी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में शिक्षकों की पदोन्नति पर ग्रहण लग गया है. स्वास्थ्य विभाग ने वर्षो से पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे चिकित्सकों को पदोन्नति नहीं देकर एक सप्ताह पूर्व संविदा पर बहाली का निर्णय लिया है. नये निर्णय के […]

– 128 आयुष मेडिकल शिक्षक संविदा पर होंगे बहाल

पटना : आयुव्रेद, होमियोपैथ व तिब्बी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों में शिक्षकों की पदोन्नति पर ग्रहण लग गया है. स्वास्थ्य विभाग ने वर्षो से पदोन्नति की प्रतीक्षा कर रहे चिकित्सकों को पदोन्नति नहीं देकर एक सप्ताह पूर्व संविदा पर बहाली का निर्णय लिया है. नये निर्णय के अनुसार सरकार आयुष मेडिकल कॉलेजों में कनीय से लेकर वरीय पदों पर चिकित्सकों की संविदा पर सीधी नियुक्ति कर रही है.15 वर्षो से व्याख्याता के रूप में काम करनेवाले शिक्षकों को वर्ष 2000 में प्राध्यापक हो जाना चाहिए, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. इतना ही नहीं उनका वेतनमान भी नहीं बदला. सीधी नियुक्ति के लिए 11 दिसंबर को तिब्बी कॉलेज,14 दिसंबर को होमियोपैथ कॉलेज और 21 दिसंबर को आयुव्रेदिक कॉलेज के शिक्षकों के लिए इंटरव्यू होगा.

19 पदों पर होगी नियुक्ति : आयुव्रेदिक कॉलेज में व्याख्याता के लिए 19 पदों पर संविदा पर नियुक्ति की जा रही है. आयुव्रेदिक कॉलेज के शिक्षकों का कहना है कि पूर्व से ही 10 व्याख्याता ऐसे हैं, जिन्हें 1995 में रीडर और 2000 में प्राध्यापक हो जाना चाहिए. यही स्थिति दर्जनों व्याख्याताओं का है, जिन्हें रीडर का अनुभव है. विभाग चाहता तो इतने पदों पर स्थायी सेवा के चिकित्सक शिक्षकों को पदोन्नति देकर प्राध्यापक व रीडर बहाल कर सकता था.

पदोन्नति के बाद जो पद शेष रहते, उनपर संविदा के आधार पर नियुक्ति की जाती है. अगर संविदा पर नियुक्ति कर वरीय पदों को भर दिया जाता, तो वर्षो तक पदोन्नति का रास्ता ही बंद हो जायेगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें