27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब हेलीकॉप्टर से नक्सलियों पर नजर

पटना: हेलीकॉप्टर से नक्सलियों की प्रत्येक गतिविधियों पर पुलिस द्वारा नजर रखी जायेगी. राज्य पुलिस मुख्यालय ने हेलीकॉप्टर की खरीद की योजना नये सिरे से बनायी है. इसके तहत पुलिस मुख्यालय भाड़े पर हेलीकॉप्टर लेगा. इस संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा टेंडर भी जारी कर दिया गया है. नक्सली इलाकों में हवाई मॉनीटरिंग के लिए […]

पटना: हेलीकॉप्टर से नक्सलियों की प्रत्येक गतिविधियों पर पुलिस द्वारा नजर रखी जायेगी. राज्य पुलिस मुख्यालय ने हेलीकॉप्टर की खरीद की योजना नये सिरे से बनायी है. इसके तहत पुलिस मुख्यालय भाड़े पर हेलीकॉप्टर लेगा.

इस संबंध में पुलिस मुख्यालय द्वारा टेंडर भी जारी कर दिया गया है. नक्सली इलाकों में हवाई मॉनीटरिंग के लिए 14 सीटवाले हेलीकॉप्टर की सेवा ली जायेगी. सूत्रों ने बताया कि झारखंड, छत्तीसगढ़ सहित सभी नक्सल प्रभावित राज्यों में हेलीकॉप्टर सेवा का उपयोग नक्सली अभियानों के दौरान किया जा रहा है. केंद्र सरकार के निर्देश के बाद बिहार में भी हेलीकॉप्टर की खरीद की योजना बनायी गयी, लेकिन 14 सीट वाले हेलीकॉप्टर की सप्लाई को लेकर टेंडर नहीं मिला या कांट्रेक्ट नहीं हो पाया. इस पर प्रति वर्ष एक से दो करोड़ खर्च किये जायेंगे.

पुलिसकर्मियों को दी गयी सुरक्षा
पुलिस सूत्रों की मानें, तो नक्सल ऑपरेशन के दौरान जमीनी स्तर पर आगे बढ़ने वाले पुलिसकर्मियों को हवाई सुरक्षा के घेरे में रखा जायेगा. धीरे-धीरे कांबिंग ऑपरेशन को सुरक्षा घेरे में आगे की ओर पहुंचाया जायेगा. साथ ही अगर किसी मुठभेड़ के दौरान कोई पुलिसकर्मी घायल हो जाता है, तो उसे तत्काल अस्पताल तक पहुंचाने में भी हेलीकॉप्टर से मदद मिलेगी. हेलीकॉप्टर की उड़ान इतनी ऊंचाई पर रहेगी जिससे उसे टारगेट में नक्सली नहीं ले सकें.

नक्सली फिर कर सकते हैं वारदात
भागलपुर. जमालपुर व औरंगाबाद में हमले के बाद नक्सली फिर किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं. यह आशंका स्पेशल ब्रांच के एसपी ने जतायी है. इस संबंध में उन्होंने भागलपुर के डीआइजी, डीएम, एसएसपी व रेल एसपी को पत्र लिख कर अलर्ट जारी किया है. पत्र में खुलासा किया गया है कि भाकपा माओवादी संगठन के शीर्ष व प्रमुख उग्रवादियों की गिरफ्तारी, लगातार चलाये जा रहे कांबिंग ऑपरेशन, संपत्ति जब्त करने की कार्रवाई से उग्रवादियों में काफी क्षोभ है. इसलिए नक्सली वारदात को अंजाम दे कर अपना विरोध दर्ज कर सकते हैं.

एक महिला नक्सली समेत तीन गिरफ्तार
जमुई/खैरा. सीआरपीएफ व जिला पुलिस द्वारा चलाये गये संयुक्त सर्च अभियान में शुक्रवार को खैरा थाना क्षेत्र के जगतपुर जंगल से एक महिला और दो पुरुष नक्सलियों को गिरफ्तार किया गया है. गिरफ्तार महिला नक्सली की पहचान सरिता कुमारी (गिरिडीह) के रूप में हुई है. बताया जा रहा है कि महिला नक्सलियों के शीर्ष नेता सिद्धू कोड़ा की रिश्तेदार है. दो पुरुष नक्सलियों के बारे में कुछ खास जानकारी नहीं मिल पायी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें