पटना: छाती रोग विशेषज्ञ डॉ. रजनीश रंजन हत्याकांड में पुलिस को कई अहम सुराग मिले हैं. मंगलवार को पुलिस ने एक निजी अस्पताल के कमांडर सहित चार संदिग्ध लोगों को हिरासत में लेकर पूछताछ की थी.
इनसे हुई पूछताछ में पुलिस को हत्यारों व साजिश रचने वालों के बारे में कई बातों का पता चला है. पुलिस एक-एक तार जोड़ कर हत्यारों तक पहुंचने की कोशिश कर रही है. अब तक की छानबीन में हत्या के पीछे संपत्ति से जुड़े घरेलू विवाद ही सामने आये हैं. पुलिस डॉ रजनीश की संपत्ति के ब्योरे भी जुटा रही है. उनके कई रिश्तेदार भी पुलिस के निशाने पर हैं. यही नहीं, एक दर्जन से अधिक छुटभैये अपराधियों को हिरासत में लेकर उनसे भी पुलिस ने गहन पूछताछ की है.
कदमकुआं, पीरबहोर व गांधी मैदान थाना क्षेत्रों में सक्रिय रहे लगभग दो दर्जन अपराधियों को भी पुलिस ने चिह्न्ति कर उनसे पूछताछ की. पुलिस उनसे हत्या में शामिल अपराधियों की टोह लेने की कोशिश में लगी हुई है. हाल में जेल से छुटे कई अपराधियों पर भी पुलिस की नजर है. बता दें कि डॉ रजनीश रंजन की हत्या शनिवार की रात उस समय की गयी थी जब वह बहादुरपुर गुमटी से बाजार कर अपने घर लौट रहे थे. वह राजेंद्र नगर रोड नंबर 13 ए स्थित रामाकुंदन अपार्टमेंट में रहते थे. घर से सौ गज की दूरी पर ही कोणार्क अपार्टमेंट में उनका बीके क्लिनिक है. अपराधी घर के समीप ही उनकी पीठ में गोली मार दी थी. घटना के बाद डॉ रजनीश को कांटी फैक्टरी स्थित एक निजी अस्पताल में ले जाया गया था लेकिन चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया था.