पटना: राज्य सरकार ने पटना हाइकोर्ट में सरकारी मुकदमों की पैरवी के लिए विधि अधिकारियों की नियुक्ति कर दी है. विधि विभाग द्वारा बुधवार को इस संबंध में अधिसूचना जारी कर दी गयी है. सरकार ने महाधिवक्ता, प्रधान अपर महाधिवक्ता और निगरानी के विधि पदाधिकारियों में कोई बदलाव नहीं किया है. नयी सूची के मुताबिक 14 अपर महाधिवक्ता स्तर के विधि अधिकारी नियुक्त किये गये हैं. सरकारी वकीलों की सूची से भाजपा कोटे के अधिवक्ताओं के नाम हटा दिये गये हैं. हालांकि, अपर महाधिवक्ता की सूची में भाजपा नेता ताराकांत झा के पुत्र कौशल कुमार झा का भी नाम शामिल हैं. इनके अतिरिक्त 13 राजकीय अधिवक्ता, 32 स्थायी सलाहकार और 32 सरकारी वकील भी नियुक्त किये गये हैं. राजकीय अधिवक्ताओं की सूची में देश के पूर्व मुख्य न्यायाधीश ललित मोहन शर्मा के पुत्र पार्थ सारथी के नाम हैं. इसी प्रकार स्थायी सलाहकार के लिए कुमार प्रिय रंजन समेत 32 अधिवक्ताओं के नाम हैं.
अपर महाधिवक्ता : देवेंद्र कुमार सिन्हा, राय शिवाजी नाथ, जवाहर प्रसाद कर्ण, पीके वर्मा, तेज बहादुर सिंह, गौतम बोस, एस राजा अहमद, अंजनी कुमार सिंह, अशोक कुमार केशरी, एसडी संजय, पुष्कर नारायण शाही, योगेंद्र प्रसाद सिन्हा, अशोक कुमार चौधरी व कौशल कुमार झा.
राजकीय अधिवक्ता : जय शंकर वर्णवाल, प्रसून सिन्हा, श्याम किशोर शर्मा, अनिल कुमार सिन्हा, विनय कीर्ति सिंह, नीलू अग्रवाल, सुभाष प्रसाद सिंह, पार्थ सारथी, अजय, नम्रता मिश्र, संदीप कुमार, अशोक प्रियदर्शी व निवेदिता निर्विकार.
स्थायी सलाहकार : सैयद अरशद आलम, नसरुल होदा खां, अजय बिहारी सिन्हा, डा अनिल कुमार उपाध्याय, प्रभात कुमार सिंह, सुनील कुमार मंडल, अरविंद उज्जवल, कुंदन बहादुर सिंह, अमरनाथ देव, अजीत कुमार,कुमार मनीष, अंशुल, अरविंद कुमार, मनींद्र किशोर सिंह, मिथिलेश कुमार पाठक, अरविंद कुमार, अब्बास हैदर, अशोक कुमार, अविनाश कुमार, कुमार आलोक, राज नंदन प्रसाद, शिव शंकर प्रसाद, डा अंशुमन, कुमार प्रिय रंजन, नवल किशोर सिंह, किंकर कुमार, रैसुल हक, सत्यदेव कुमार, राजीव रंजन कुमार पांडेय, पांडेय संजय सहाय, अजीत प्रताप सिंह व मधुकर कृष्ण सिंह.
सरकारी वकील : राजीव कुमार सिंह, राजीव राय, उमा शंकर, प्रशांत प्रताप, धूरजटी कुमार प्रसाद, दीन बंधु सिंह, कुमारी अमृता, अवनीश नंदन सिन्हा, मधुरेश प्रसाद, मनोज कुमार अंबष्ठ, राजेश सिंह, मणिकांत मिश्र, निर्भय कुमार सिंह, मनीष कुमार, उदय शंकर शरण सिंह, संजय पांडेय, विनीता सिंह, ज्ञान प्रकाश ओझा, अंशुमन सिंह, शरत कुमार सिन्हा, पुर्णेदु सिंह, नदीम सेराज, आनंद कुमार झा, नसीम याहिया, संतोष कुमार झा, सत्यव्रत वर्मा, विवेक प्रसाद, गीता कुमारी, अनिल कुमार, राजू गिरी, हरिश कुमार व विनोद जी शर्मा.