21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीएम से शिकायत : थानेदार कहता है पांच बेटे हैं, एक नहीं रहेगा तो क्या होगा

पटना: नालंदा जिले के चंडी के रैसा गांव निवासी विजय साव ने कहा कि ढाई साल पहले 17 वर्षीय बेटा राकेश कुमार को मर्चेट नेवी में नौकरी के नाम पर ले जाया गया. खेमनीचक में रहनेवाले अजरुन राम ने ढाई लाख रुपये लिये. ढाई साल से बेटे का कोई अता-पता नहीं है. तीन बार से […]

पटना: नालंदा जिले के चंडी के रैसा गांव निवासी विजय साव ने कहा कि ढाई साल पहले 17 वर्षीय बेटा राकेश कुमार को मर्चेट नेवी में नौकरी के नाम पर ले जाया गया. खेमनीचक में रहनेवाले अजरुन राम ने ढाई लाख रुपये लिये. ढाई साल से बेटे का कोई अता-पता नहीं है. तीन बार से अधिक सीएम के जनता दरबार, आइजी, डीआइजी से लेकर डीजीपी तक फरियाद कर चुका हूं.

स्थानीय थाना प्रभारी कहते हैं कि पांच बेटा है, एक नहीं रहेगा तो क्या होगा. एक बार पुलिस ने आरोपित को घर पर लाकर पहचान करवायी, पर अब तक उसे कोर्ट में पेश नहीं कराया जा सका, जबकि कोर्ट ने अग्रिम जमानत याचिका खारिज कर दी है. विधानसभा में विधायक गजानंद शाही ने 17 मार्च, 2012 को मुद्दा उठाया था. सदन में गृह मंत्री के रूप में विजय कुमार चौधरी ने जवाब देते हुए कहा था कि तुरंत कार्रवाई होगी. रोते हुए विजय कहते हैं, सबों के दरवाजे पर जा चुका हूं, पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

नक्सलियों के डर से गांव छोड़ा : औरंगाबाद के गोह प्रखंड के हमीदनगर निवासी अनिल कुमार गुप्ता ने कहा कि नक्सलियों ने उनकी चार एकड़ 53 डिसमिल जमीन पर कब्जा कर लिया है. पांच लाख लेवी की मांग की जा रही है. पैसा नहीं दिया, तो अक्तूबर में जान मारने की धमकी दी गयी. डेढ़ महीने से सपरिवार गांव छोड़ कर बाहर हूं. दिल्ली में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे अनिल ने कहा कि एसपी, आइजी व डीजीपी तक गुहार लगा चुका हूं. जनता दरबार में भी तीन बार आ चुका हूं. कोई कार्रवाई नहीं हो रही है. बेतिया के रघुनी पासवान ने कहा कि दबंगों ने उनकी दो कट्ठा आठ धुर जमीन पर कब्जा कर लिया है. राजस्व कर्मचारी से एक दलाल किस्म का व्यक्ति मिल कर इस तरह की हरकत कई लोगों से कर चुका है पर कोई कार्रवाई नहीं हो रही है.

पति के खिलाफ कार्रवाई हो
चपरासी से दारोगा बनने के बाद पति द्वारा छोड़ी गयी नीतू कुमार एक बार फिर जनता दरबार पहुंची. नीतू ने कहा कि 2009 में वल्दजीत से शादी हुई. उस समय झारखंड पर्यटन में चपरासी थे. फिर दारोगा बने. अभी बाढ़ ओपी के प्रभारी हैं. दारोगा बनने के बाद से ही दहेज को लेकर मारपीट करने लगे. एक बार इतनी पिटाई की कि पीएमसीएच में भरती होना पड़ा. तीसरी बार जनता दरबार में आयी नीतू ने कहा कि हर बार आश्वासन दिया जाता है कि 10 दिन में कार्रवाई होगी. अगमकुआं थाने में मामला दर्ज है. नालंदा के डीएसपी सहित कई पुलिस अधिकारी मदद कर रहे हैं.

मिट्ठ को उठाने की जांच सीआइडी करेगा
एसटीएफ के नाम पर राजधानी के रामकृष्ण नगर से मिट्ठ को उठाने की जांच सीआइडी करेगा. उसे इसी वर्ष सितंबर में उठाया गया है. फरियादी सुमित्र देवी के आवेदन पर डीजीपी अभयानंद ने सीआइडी को कार्रवाई करने के लिए इस बाबत आवश्यक निर्देश दिये. फरियादी सुमित्र ने कहा कि सितंबर में सफेद गाड़ी से कुछ लोग आये. अपने आप को एसटीएफ का जवान बताया और उसके बेटे मिट्ठ को लेकर चले गये. दो महीने बीत गये, पर अब तक बेटा लौटा नहीं है. कई बार पुलिस अधिकारियों से मुलाकात की, पर कुछ पता नहीं चल रहा है. फरियादी की शिकायत पर डीजीपी ने मामले की जांच का जिम्मा सीआइडी को दिया. डीजीपी ने यह भी कहा कि इस मामले में फौरन कार्रवाई हो. सोमवार को जनता के दरबार में मुख्यमंत्री कार्यक्रम में सात सौ से अधिक फरियादी आये. सीएम के अलावा पुलिस अधिकारियों ने फरियादियों की शिकायतों का निबटारा किया. दरभंगा से आये सैनिक एम झा ने कहा कि वर्ष 2012 में बेटे की हत्या कर दी गयी. स्थानीय थाने में प्राथमिकी की. अब तक दोषियों को गिरफ्तार नहीं किया जा सका है. संबंधित क्षेत्र के आइजी को इस मामले में तेजी से कार्रवाई करने का आदेश दिया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें