28.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

हत्या के संबंध में दिये गये विवादित बयान से पलटे नीतीश

पटना :कल दिये गये अपने विवादित बयान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पलट गये. उन्होंने कल यह बयान दिया था कि हत्या को रोका नहीं जा सकता, हालांकि आज उन्होंने यह कह दिया कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा था. पटना शहर में एक चिकित्सक की हत्या मामले के मद्देनजर विपक्षी दलों द्वारा प्रदेश में […]

पटना :कल दिये गये अपने विवादित बयान से मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज पलट गये. उन्होंने कल यह बयान दिया था कि हत्या को रोका नहीं जा सकता, हालांकि आज उन्होंने यह कह दिया कि मैंने ऐसा कुछ नहीं कहा था.

पटना शहर में एक चिकित्सक की हत्या मामले के मद्देनजर विपक्षी दलों द्वारा प्रदेश में अपराध की घटनाएं बढने के आरोपों को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने खारिज करते हुए कहा कि व्यक्ति विशेष के मामले से कानून व्यवस्था को जोड दिया जाना और उसके आधार पर आकलन किया जाना एक बडी विचित्र बात है तथा ऐसा करना रंगीन चश्मा से देखने जैसा है.

पटना में आज पत्रकारों से बातचीत के दौरान पिछले शनिवार की रात्रि में पटना में डा0 रजनीश रंजन की अज्ञात अपराधियों द्वारा की गयी हत्या पर विपक्षी दलों के प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति पर सवालिया निशान लगाए जाने के बारे में पूछे जाने पर नीतीश ने कहा कि इस दुनिया में मर्डर को कोई रोक देगा क्या. यह कहना कि मर्डर हो नहीं सकता, दुनिया के हर हिस्से में ऐसी वारदात होती रही हैं.

उन्होंने कहा कि ऐसा कोई समय नहीं है जब देश में और किसी न किसी प्रदेश में इस तरह की घटनाएं घटती हैं.नीतीश ने कहा कि किसी व्यक्ति और विशेष मामले से कानून व्यवस्था को जोड दिया जाना और उसके आधार पर आकलन किया जाना एक बडी विचित्र बात है तथा ऐसा करना रंगीन चश्मा से देखना हुआ.

उन्होंने बिहार में हत्या के मामलों में कमी आने का दावा करते हुए चिकित्सक की हत्या को दुखद बताते हुए कहा कि इस मामले के अनुसंधान में पुलिस लगी हुई है.उन्होंने कहा कि दिल्ली से कल लौटकर आने पर तत्काल पुलिस पदाधिकारियों से उन्होंने बात की और वे उसके अनुसंधान में मुस्तैदी के साथ लगे हुए हैं तथा हर पहलु की जांच में लगे हुए हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें