22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मालगाड़ी के धक्के से गिरा था माड़ीपुर रेलवे ओवरब्रिज!

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर रेलवे ओवरब्रिज गिरने की जांच रेलवे संरक्षा आयुक्त ने शुरू कर दी है. जैसा कि प्रभात खबर ने पहले ही लिखा था, हादसा मालगाड़ी के पटरी से उतरने से हुआ है. इसी बिंदु को ध्यान में रख कर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है. शुक्रवार की सुबह नौ बजे विशेष […]

मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर के माड़ीपुर रेलवे ओवरब्रिज गिरने की जांच रेलवे संरक्षा आयुक्त ने शुरू कर दी है. जैसा कि प्रभात खबर ने पहले ही लिखा था, हादसा मालगाड़ी के पटरी से उतरने से हुआ है. इसी बिंदु को ध्यान में रख कर जांच को आगे बढ़ाया जा रहा है. शुक्रवार की सुबह नौ बजे विशेष ट्रेन से पहुंचे रेल संरक्षा आयुक्त सुदर्शन नायक ने खुद जांच के बिंदु की पुष्टि की है. उन्होंने कहा, हम यह जांच कर रहे हैं, मालगाड़ी का चक्का किन परिस्थितियों में पटरी से उतरा था.

मुजफ्फरपुर पहुंचने के बाद रेल संरक्षा आयुक्त सबसे पहले घटनास्थल पर गये. उन्होंने वहां, उस चौथे स्पैन को भी तुरंत गिराने का निर्देश दिया, जो हादसे के वक्त नहीं गिरा था. संरक्षा आयुक्त ने कहा, अगर यह स्पैन रहेगा और इसके पास से गाड़ियां गुजरेंगी तो आगे भी हादसे की संभावना से इनकार नहीं किया जा सकता है. ऐसे में इसे तुरंत गिराया जाना चाहिए. इसके बाद रेलवे की टीम ने स्पैन को गिराने का काम शुरू किया. इस दौरान इस बात का ख्याल रखा गया कि रेलवे की संपत्ति को किसी तरह का नुकसान नहीं हो. स्पैन को गिराने में लगभग छह घंटे का समय लगा.

घटनास्थल के बाद सहायक मंडल इंजीनियर के शिविर कार्यालय में पहुंचे, जहां उन्होंने पत्रकारों से बात की. इस दौरान उन्होंने कहा, यह मामला तकनीकि है. हम इसी के तहत जांच कर रहे हैं. प्राथमिक तौर पर घटनास्थल को देखने से जो बात सामने आ रही है. उसमें यही बात निकल रही है, मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण यह हादसा हुआ है. उन्होंने कहा, प्रारंभिक जांच पूरी होने में 45 दिन का समय लगेगा, जबकि जांच रिपोर्ट छह माह में आयेगी. इस मामले में जिस पर भी दोष सिद्ध होगा, उसके खिलाफ कार्रवाई की जायेगी.

इसके बाद लगभग 11.30 बजे संरक्षा आयुक्त ने सबसे पहले मालगाड़ी के चालक रामेश्वर राय से पूछताछ की. रामेश्वर से लगभग 45 मिनट पूछताछ चली. इसके बाद सहायक चालक पंकज कुमार और उसके बाद गार्ड रमेश महतो से भी घटना को लेकर जानकारी ली गयी. इसके बाद गैंगमैन के मेट और ब्रिज इंस्पेक्टर से हादसे के बारे में संरक्षा आयुक्त ने पूछताछ की. पीडब्ल्यूआइ दिपेश चंद्र से पूछताछ हुई.

देर शाम तक रेल संरक्षा आयुक्त ने 14 लोगों से पूछताछ की. इसके बाद वह सदर अस्पताल पहुंचे, जहां उन्होंने इलाजरत घायलों से भी जानकारी ली. शनिवार को भी हादसे की जांच होगी. इस दौरान भी कई लोगों से पूछताछ किये जाने की बात कही जा रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें