पटना: जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष सह प्रवक्ता प्रो राम किशोर सिंह ने कहा कि वर्तमान शासनकाल में देश के किसी भी कोने में रह रहे बिहारियों का सम्मान बढ़ा है. अब बिहारी कहलाना अपमान नहीं, शान का विषय है. दिल्ली के रामलीला मैदान में हुई अधिकार रैली में देश-दुनिया ने बिहारियों के हौसले को देखा है. अधिकार रैली के बाद ही भाजपा को छोड़ अन्य दल अप्रवासी बिहारियों को सत्ता में भागीदार बनाने की बात कर रहे हैं.
जदयू ने सबसे अधिक अप्रवासी बिहारियों को टिकट दिया है. भाजपा को बताना चाहिए कि उसने दिल्ली में रह रहे बिहारियों के लिए क्या किया. दिल्ली सरकार में रहते हुए भी भाजपा ने अप्रवासी बिहारियों के लिए कोई काम नहीं किया. इस बार बिहारी भाजपा के झांसे में नहीं आयेंगे. बिहारियों का मान-सम्मान बढ़ानेवाली नीतीश सरकार के समर्थन में अप्रवासी बिहारी वोट करेंगे और दिल्ली विधानसभा में जदयू उम्मीदवारों को जीत मिलेगी. जदयू चिकित्सा प्रकोष्ठ के प्रदेश उपाध्यक्ष डॉ सुनील कुमार सिंह ने कहा कि नीतीश सरकार ने बिहारियों को पूरी दुनिया में सिर ऊंचा करने लायक बना दिया है.
दिल्ली विधानसभा चुनाव में जदयू को आम जनता का अपार समर्थन मिलेगा. प्रदेश महासचिव रितेश रंजन सिंह ने कहा कि भाजपा को न तो राष्ट्र की चिंता है और न ही मानवता की. वह हर हाल में सत्ता प्राप्त करना चाहती है. जदयू के प्रदेश प्रवक्ता नवल शर्मा ने कहा है कि राजद द्वारा मुख्यमंत्री से इस्तीफा मांगा जाना हास्यास्पद है. जदयू के प्रदेश उपाध्यक्ष और पूर्व मंत्री करुणोश्वर सिंह ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को दीघा क्षेत्र के लिए सरकार की ओर से जारी अधिसूचना के लिए धन्यवाद दिया है.
सिंचाई व जल प्रबंधन नीति बिहार विरोधी : जदयू प्रवक्ता राजीव रंजन प्रसाद ने कहा कि सिंचाई व जल प्रबंधन योजनाओं से संबंधित बनी नयी नीति बिहार विरोधी है. केंद्र प्रायोजित योजनाओं को लेकर राज्यों में सहमति बन रही है कि इसकी संख्या कम हो.