मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में आज सुबह राजमार्ग पर एक बस के पिकअप वैन के टक्कर हो जाने के कारण चार लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए. पुलिस ने बताया कि शादी समारोह के बाद बस में सवार लोग चकवारा गांव से हरदियाबाद लौट रहे थे, तभी महुआ […]
मोतिहारी: बिहार के पूर्वी चंपारण जिले में आज सुबह राजमार्ग पर एक बस के पिकअप वैन के टक्कर हो जाने के कारण चार लोगों की मौत हो गई जबकि छह अन्य घायल हो गए.
पुलिस ने बताया कि शादी समारोह के बाद बस में सवार लोग चकवारा गांव से हरदियाबाद लौट रहे थे, तभी महुआ गांव में राष्ट्रीय राजमार्ग 28 पर विपरीत दिशा से आती बस ने पिकअप वैन को टक्कर मार दी जिससे चार लोगों की घटनास्थल पर ही मौत हो गई.छह घायलों में से तीन की हालत गंभीर बताई जा रही है.मरने वालों की पहचान धनराज राम (35), बचन राय (55), लालबाबू राम (30) और एक बालक अरविंद कुमार (12) के रुप में हुई है.
पुलिस ने बताया कि गंभीर रुप से घायल लोगों को मुजफ्फरपुर के श्रीकृष्ण मेडिकल कॉलेज एण्ड हास्पिटल भेजा गया है. अन्य का स्थानीय अस्पताल में इलाज चल रहा है. पुलिस ने बताया कि दुर्घटना के बाद बस चालक फरार हो गया.