पटना: रोजाना लग रहे जाम को देखते हुए पिक आवर में गांधी सेतु पर मालवाहक वाहनों का परिचालन बंद कर दिया गया है. नयी व्यवस्था दो दिसंबर से लागू होगी. डीएम डॉ एन सरवण कुमार ने बताया कि सुबह आठ से 11 बजे और शाम में चार से सात बजे तक गांधी सेतु पर मालवाहक वाहन नहीं चलेंगे. दोनों छोर पर इन गाड़ियों को सड़क किनारे ही रोक दिया जायेगा. शुक्रवार से इसका पूर्वाभ्यास किया जायेगा, ताकि दो दिसंबर से परेशानी न हो.
सवारी वाहन पर रोक नहीं : डीएम ने कहा कि पिक आवर में केवल मालवाहक छोटी-बड़ी गाड़ियों का परिचालन बंद किया जायेगा. सभी सवारी वाहन निर्बाध रूप से चलते रहेंगे. सुबह व शाम तीन-तीन घंटे मालवाहक वाहन को सेतु से गुजरने नहीं दिया जायेगा. मालवाहक को रोकने पर पार्किग की होनेवाली संभावित समस्या पर उन्होंने कहा कि इसके लिए मुजफ्फरपुर, वैशाली व आरा जिला प्रशासन से सहयोग लिया जायेगा. संबंधित थाना प्रभारी भी सहयोग करेंगे.
तैनात रहेंगे अधिकारी : डीएम ने बताया कि सेतु पर डीएसपी स्तर के अधिकारियों की प्रतिनियुक्ति की गयी है. इसके साथ ही एक इंस्पेक्टर, एक सब इंस्पेक्टर व भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गयी है. उन्होंने कहा कि पुलिस बल को सेतु के एक छोर से दूसरे छोर तक लगाया जायेगा. इसमें ओवरटेक करनेवाले किसी व्यक्ति को छोड़ा नहीं जायेगा और सख्ती से कार्रवाई की जायेगी.