मुजफ्फरपुर: मुजफ्फरपुर शहर में माड़ीपुर रेल ओवरब्रिज बुधवार की दोपहर एक मालगाड़ी पर गिर गया. इससे ओवरब्रिज से गुजर रहे कई वाहन नीचे गिर कर उसके मलबे में दब गये, जिसमें 10 लोग घायल हो गये हैं. इनमें तीन महिलाएं हैं. सभी को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. हादसे में मालगाड़ी की दो बोगियां बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गयीं और मुजफ्फरपुर-मोतिहारी और मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेलखंड पर ट्रेन परिचालन बाधित रहा.
हादसा उस समय हुआ, जब सीमेंट लदी मालगाड़ी ओवरब्रिज के नीचे से गुजर रही थी. यह मोतिहारी जा रही थी. प्रत्यक्षदर्शियों का कहना है कि मालगाड़ी की पांचवीं बोगी लाइन बदलते समय पटरी से उतर गयी. यह जगह ओवरब्रिज से कुछ फुट पहले है. इसके बाद बोगी ओवरब्रिज के खंभे से टकरा गयी. इससे मालगाड़ी अचानक रुक गयी. इसके बाद मालगाड़ी के ड्राइवर ने स्पीड बढ़ाने की कोशिश की. इसी दौरान मालगाड़ी की आठवीं बोगी पर ओवरब्रिज गिर गया. इससे ओवरब्रिज से गुजर रहे दो टेंपो व एक मोटसाइकिल नीचे गिर गये.
ओवरब्रिज पर सब्जी व फल बेच रहे दुकानदारों ने किसी तरह से भाग कर अपनी जान बचायी. उनका कहना था, पहले चरचराने की आवाज आयी, तब हम लोग सतर्क हो गये और पुल के नीचे की ओर देखने लगे, तभी अचानक पुल नीचे गिरने लगा. इसके बाद हम लोग सामान छोड़ कर भागे. इस दौरान पुल से गुजर रही एक मोटरसाइकिल (बीआर-06एए-4015) व दो टेंपो पुल के साथ नीचे चले गये. इसमें सवार सात लोग घायल हुए हैं, जबकि सब्जी बेच रही तीन महिलाएं भी घायल हुई हैं. दोनों ऑटो के चालकों के बारे में कोई जानकारी नहीं मिली है. सभी घायलों को सदर अस्पताल में भरती कराया गया है. डॉक्टरों का कहना है कि सभी की हालत खतरे से बाहर हैं.
हादसे की खबर मिलते ही सुधीर कुमार सिंह व एरिया मैनेजर जेपी त्रिवेदी समेत रेलवे के अधिकारी पैदल ही मौके पर पहुंचे. इन लोगों ने इसकी सूचना तत्काल रेलवे के आला अधिकारियों को दी. रेल अधिकारी तत्काल ही घटना का आकलन करने लगे. इधर, इमलीचट्टी चौक पर ड्यूटी में तैनात होमगार्ड के जवान शंभु साह ने घटना की सूचना नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार व पुलिस कंट्रोल को दी. सूचना मिलते ही चारों ओर से बैरिकेडिंग कर दी गयी. हादसे में पुल के तीन में से दो हिस्से पूरी तरह से गिर गये. इसके दो खंड हो गये हैं. भीड़ को हटाने के दौरान एक सिपाही के सिर में चोट लगी है. वह ट्रैक के किनारे पत्थरों पर गिर गया. इस बीच 2:42 बजे मालगाड़ी के छह डिब्बों को छोड़ कर अन्य को हटा दिया गया. पीछेवाले डिब्बों को स्टेशन पर ले जाया गया है, जबकि आगे के डिब्बों को कपरपुरा स्टेशन रवाना किया गया. घटना के कुछ ही देर बाद नगर डीएसपी उपेंद्र कुमार व एसडीओ सुनील कुमार मौके पर पहुंचे. इसके लगभग एक घंटे के बाद एसएसपी सौरभ कुमार, प्रभारी रेल एसपी ललन मोहन प्रसाद व डीआइजी अमृत राज मौके पर पहुंचे. सांसद कैप्टन जय नारायण निषाद मौके पर पहुंचे. सभी ने घटना के कारणों को जानने की कोशिश की. लगभग साढ़े चार बजे के आसपास जेसीबी व सोनपुर से एआरटी (दुर्घटना यान) मौके पर पहुंचा और मलबा हटाने का काम शुरू हुआ. एसएसपी सौरभ कुमार ने कहा, रेलवे के सहयोग के लिए जिला पुलिस के जवानों को बड़ी संख्या में तैनात किया गया है.
कपरपुरा से वापस लौटेगी मिथिला : 13022 मिथिला एक्सप्रेस का आंशिक समापन कपरपुरा स्टेशन पर कर दिया गया है. यह गाड़ी यही से रक्सौल लिए वापस हो जायेगी. बुधवार को यह गाड़ी कपरपुरा व हावड़ा के बीच रद रहेगी.
ओवरब्रिज टूट कर ट्रैक पर गिरा : रेलवे
प्रत्यक्षदर्शी भले ही मालगाड़ी के पटरी से उतरने के कारण रेलवे ओवरब्रिज गिरने की बात कह रहे हैं, लेकिन रेलवे का कहना है, ओवरब्रिज का हिस्सा टूट कर मालगाड़ी पर गिरा है. पूर्व मध्य रेल के सीपीआरओ अमिताभ प्रभाकर ने प्रेस नोट जारी किया है, जिसमें कहा गया है, सोनपुर मंडल के मुजफ्फरपुर-हाजीपुर रेख खंड पर जंकशन व रामदयालुनगर के बीच माड़ीपुर रेलवे ओवरब्रिज का हिस्सा टूट कर ट्रैक पर गिर पड़ा. ट्रैक पर उस समय सीमेंट लदी मालगाड़ी गुजर रही थी. मालगाड़ी की पांच बोगी क्षतिग्रस्त हुईं. इससे गाड़ियों का परिचालन बाधित हो गया.
अभी मामले की छानबीन चल रही है. प्रारंभिक तौर पर रेल मार्ग को चालू करवाना हमारी प्राथमिकता है. घटना के जांच के आदेश दे दिये गये हैं.
अजय शुक्ल,अपर महाप्रबंधक, पूर्व मध्य रेलवे
इन ट्रेनों का मार्ग बदला
11062 पवन एक्सप्रेस
11006 लिच्छवी एक्सप्रेस
15609 अवध-आसाम एक्प्रेस
12561 स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस
15028 मौर्य एक्सप्रेस
12554 डाउन वैशाली एक्सप्रेस
18182 छपरा-टाटा एक्सप्रेस
12562 डाउन स्वतंत्रता सेनानी
11123 बरौनी ग्वालियर एक्सप्रेस
15203 बरौनी-लखनऊ एक्सप्रेस
15211 दरभंगा-अमृतसर एक्स
11065 लोकमान्य तिलक-दरभंगा
13020 बाघ एक्सप्रेस
14674 शहीद एक्सप्रेस
(यह सभी ट्रेनें हाजीपुर, शाहपुर पटोरी होकर चलायी जा रही हैं)
यह ट्रेनें रद्द
15201 हाजीपुर -रक्सौल इंटरसिटी, 55021 समस्तीपुर-सीवान पैसेंजर, 555507 मुजफ्फरपुर-हाजीपुर पैसेंजर, 55042 गोरखपुर-सोनपुर पैसेंजर, 55209 सोनपुर-मुजफ्फरपुर पैसेंजर, 55521 समस्तीपुर-मुजफ्फरपुर पैसेंजर ट्रेन, 55023 मुजफ्फरपुर-रक्सौल पैंसेजर ट्रेन , 55015 सोनपुर-नरकटियागंज पैसेंजर ट्रेन
फ्लैश बैक
भागलपुर में 37 लोगों की हुई थी मौत
सात साल पहले दो दिसंबर, 2006 को भागलपुर में ट्रेन पर पुल गिरने से 37 लोगों की मौत हो गयी थी. मरनेवालों में 15 महिलाएं व दो बच्चे थे. 50 से ज्यादा लोग घायल हो गये थे. भागलपुर स्टेशन के निकट यह पुल तब गिरा था, जब हावड़ा-जमालपुर ट्रेन गुजर रही थी. पुल 140 साल पुराना था और कुछ महीने पहले नया पुल बनने के बाद से यह परित्यक्त था.दो दिन पहले पुल के एक हिस्से को गिराये जाने के लिए आठ घंटे तक ट्रेनों की आवाजाही रोक दी गयी थी. हादसे के बाद तत्कालीन रेलमंत्री लालू प्रसाद ने ट्रेनों को पास करने की इजाजत दिये जाने को इंजीनियरों की आपराधिक लापरवाही मानते हुए कार्रवाई करने का आदेश दिया था. पुल गिराने के कार्य की देखरेख करने के लिए जिम्मेवार एक उप मुख्य अभियंता को सस्पेंड कर दिया गया था. एक जांच कमेटी भी बनायी गयी थी.