पटना: 133 वरीय इंस्पेक्टरों को डीएसपी के पद पर प्रोन्नति दी गयी है. बुधवार को बिहार लोक सेवा आयोग की विशेष प्रोन्नति समिति की बैठक में बिहार पुलिस के कर्मियों को बिहार पुलिस सेवा में प्रोन्नति पर सहमति बनी.
बैठक में पुलिस मुख्यालय द्वारा प्रस्तावित 190 इंस्पेक्टरों के नामों पर विचार किया गया. 107 पद सेवानिवृत्ति के कारण सीधे प्रोन्नति के लिए रिक्त थे. वहीं, 26 वैसे पद जो विभिन्न कारणों से रिक्त चल रहे थे, उन्हें भी प्रोन्नति के माध्यम से भर दिया गया. इन सभी पदों में आरक्षित, अनारक्षित व अन्य कोटि के पद शामिल हैं.
बैठक में बिहार लोक सेवा आयोग के अध्यक्ष सहित मुख्य सचिव, गृह विभाग के प्रधान सचिव व पुलिस मुख्यालय की ओर से एडीजी (मुख्यालय) रवींद्र कुमार भी शामिल हुए. प्राप्त सूचना के अनुसार शीघ्र ही सभी प्रोन्नत डीएसपी की सूची राज्य सरकार जारी करेगी. पुलिस मुख्यालय सूत्रों के अनुसार इन्हें सीआइडी, एसटीएफ, एटीएस, आर्थिक अपराध इकाई सहित विभिन्न पुलिस उप संगठनों में तैनात किया जायेगा.