वल्र्ड बैंक की टीम ने सरैया में की ग्रामसभा
Advertisement
वल्र्ड बैंक की टीम ने सरैया में की ग्रामसभा
वल्र्ड बैंक की टीम ने सरैया में की ग्रामसभा अरुण कुमार, बिहारशरीफ.जिले में पंचायत सरकार भवन का सपना शीघ्र साकार होनेवाला है. पंचायत सशक्तीकरण योजना एवं 13वीं वित्त योजना से 105 पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जायेगा. इनमें से पंचायत सशक्तीकरण योजना से 62 पंचायत सरकार भवन, जबकि 43 भवन 13वीं वित्त योजना से […]
अरुण कुमार, बिहारशरीफ.जिले में पंचायत सरकार भवन का सपना शीघ्र साकार होनेवाला है. पंचायत सशक्तीकरण योजना एवं 13वीं वित्त योजना से 105 पंचायत सरकार भवन का निर्माण किया जायेगा. इनमें से पंचायत सशक्तीकरण योजना से 62 पंचायत सरकार भवन, जबकि 43 भवन 13वीं वित्त योजना से बनाया जायेगा. पंचायत सशक्तीकरण योजना से बननेवाले पंचायत सरकार भवन का निर्माण वल्र्ड बैंक करायेगा. बननेवाले पंचायत सरकार भवन के निर्माण पर एक-एक करोड़ रुपये खर्च होंगे. वल्र्ड बैंक की राशि से बननेवाले पंचायत सरकार भवन के लिए गुरुवार को वल्र्ड बैंक के अधिकारियों की टीम मंगलवार की देर संध्या नगरनौसा प्रखंड की दामोदरपुर पंचायत के सरैया गांव पहुंची. पंचायत सरकार भवन के लिए प्रस्तावित स्थल देख टीम के सदस्य काफी प्रभावित हुए. पेड़ से घिरे क्षेत्र के आगे बड़ा-सा तालाब देख टीम के सदस्यों ने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि यह स्थल बहुत ही रमणीक है. इससे पंचायत सरकार भवन की सुंदरता और बढ़ जायेगी. टीम के सदस्यों ने खुले मैदान में पंचायत के मुखिया संजय कुमार वर्मा की अध्यक्षता में ग्रामीणों के साथ ग्रामसभा की. मुखिया श्री वर्मा ने ग्रामसभा की शुरुआत करते हुए ग्रामीणों को यह जानकारी दी कि इस स्थल पर वल्र्ड बैंक की राशि से सभी सुविधाओं से लैस पंचायत सरकार भवन बनेगा. वल्र्ड बैंक की स्थल को देखने के लिए यहां आयी हुई है तो ग्रामीणों ने तालियां बजा कर टीम के सदस्यों का स्वागत किया. इसके बाद वल्र्ड बैंक की टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों को पंचायत सरकार भवन की अहमियत बताते हुए इसके निर्माण में सहयोग करने की अपील की. ग्रामीणों को एक समिति बना कर निर्माण कार्य पर निगरानी रखने का आह्वान किया गया. टीम के सदस्यों ने ग्रामीणों से ग्रामसभा होने, ग्रामसभा में योजनाओं का चयन होने से संबंधित सभी जानकारियां प्राप्त की. जिला पंचायती राज पदाधिकारी राम निरंजन सिंह ने कार्यवाही का संचालन किया. पंचायत सरकार भवन के निर्माण की सहमति इस ग्रामसभा से ली गयी. इस अवसर पर वल्र्ड बैंक साउथ एशिया के साइमन कार्ल ओ मीली, मोहन नागराजन, मोहन गोपाल कृष्णन, मोहिनी, संगीता, विशाल सिंह, ओमप्रकाश, मोहन रंजन, जिला पंचायती राज पदाधिकारी राम निरंजन सिंह, बीडीओ उपेंद्र कुमार, सीओ राजेश कुमार, मुखिया संजय कुमार वर्मा सहित बड़ी संख्या में ग्रामीण मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement