मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फपुर में करीब चालीस साल पुराना एक रेल पुल के मध्य भाग का करीब 50 फुट हिस्सा आज अचानक ढहकर नीचे से गुजर रही एक मालगाडी पर जा गिरा.इससे पुल से गुजर रहे कई वाहन नीचे गिरकर उसके मलबे के नीचे दब गए हैं जिसमें सात लोग घायल हो हुए हैं.
पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अमिताभ प्रभाकर ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
मलबे के नीचे अन्य लोगों के दबे होने के बारे में पूछे जाने पर अमिताभ ने बताया कि इसके बारे में मलबा हटने पर सही जानकारी मिल पाएगी कि उसके नीचे कोई व्यक्ति दबा हुआ है या नहीं. अमिताभ ने बताया कि इस हादसे में मालगाडी की दो बागी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं और मुजफ्फरपुर से मोतिहारी और हाजीपुर की ओर जाने वाला सोनपुर रेल मंडल का रेल मार्ग बाधित हो गया है.
इस हादसे के कारण दिल्ली-वैशाली लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन सहित दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है.