22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ट्रेन पर गिरा फ्लाइओवर, छह घायल

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फपुर में करीब चालीस साल पुराना एक रेल पुल के मध्य भाग का करीब 50 फुट हिस्सा आज अचानक ढहकर नीचे से गुजर रही एक मालगाडी पर जा गिरा.इससे पुल से गुजर रहे कई वाहन नीचे गिरकर उसके मलबे के नीचे दब गए हैं जिसमें सात लोग घायल हो हुए हैं. पूर्व […]

मुजफ्फरपुर: बिहार के मुजफ्फपुर में करीब चालीस साल पुराना एक रेल पुल के मध्य भाग का करीब 50 फुट हिस्सा आज अचानक ढहकर नीचे से गुजर रही एक मालगाडी पर जा गिरा.इससे पुल से गुजर रहे कई वाहन नीचे गिरकर उसके मलबे के नीचे दब गए हैं जिसमें सात लोग घायल हो हुए हैं.

पूर्व मध्य रेलवे के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी अमिताभ प्रभाकर ने बताया कि इस हादसे में घायल हुए लोगों को इलाज के लिए सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया है.उन्होंने बताया कि मलबे को हटाने के लिए तकनीकी रेल कर्मी घटनास्थल पर पहुंच गए हैं और मलबे को हटाने के साथ राहत और बचाव कार्य में लग गए हैं. पूर्व मध्य रेलवे के अतिरिक्त महाप्रबंधक अजय शुकला और सोनपुर रेल मंडल प्रबंधक राहत और बचाव का निगरानी करने के लिए घटनास्थल के लिए रवाना हो गए हैं.

मलबे के नीचे अन्य लोगों के दबे होने के बारे में पूछे जाने पर अमिताभ ने बताया कि इसके बारे में मलबा हटने पर सही जानकारी मिल पाएगी कि उसके नीचे कोई व्यक्ति दबा हुआ है या नहीं. अमिताभ ने बताया कि इस हादसे में मालगाडी की दो बागी बुरी तरह क्षतिग्रस्त हो गए हैं और मुजफ्फरपुर से मोतिहारी और हाजीपुर की ओर जाने वाला सोनपुर रेल मंडल का रेल मार्ग बाधित हो गया है.

इस हादसे के कारण दिल्ली-वैशाली लिच्छवी एक्सप्रेस ट्रेन और स्वतंत्रता सेनानी एक्सप्रेस ट्रेन सहित दो दर्जन से अधिक ट्रेनों का परिचालन बाधित हुआ है.घटना की सूचना मिलते ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने इस घटना पर चिंता जताते हुए जिलाधिकारी अनुपम कुमार और पुलिस अधीक्षक सौरभ कुमार से जानकारी हासिल की.मुख्यमंत्री कार्यालय से प्राप्त जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री ने पथ निर्माण विभाग के सचिव प्रत्यय अमृत को घटनास्थल के लिए रवाना होने के निर्देश दिये है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें