दानापुर: नीतीश सरकार के लिए खतरे की घंटी बज रही है और नमो के लिए भी. उक्त बातें राजद सांसद रामकृपाल यादव ने मंगलवार को बलदेव इंटर स्कूल परिसर में दानापुर विधानसभा क्षेत्रीय राजद कार्यकर्ता सम्मेलन में कही़. श्री यादव ने कहा कि भाजपा व जदयू ने साजिश के तहत राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद को जेल भेजने का काम किया है़ इसका जवाब जनता आनेवाले चुनाव में देगी. उन्होंने कहा कि लालू प्रसाद ने गरीबों, दलितों व शोषितों जगाने का काम किया था़ उन्होंने कार्यकर्ताओं से अपील की कि जात-पांत से उठ कर और एकजुट होकर पार्टी हित में कार्य करें. विधायक भाई वीरेंद्र ने कार्यकर्ताओं से धैर्य रख कर पार्टी हित में कार्य करने अपील की. पूर्व विधान पार्षद आजाद गांधी ने कहा कि कार्यकर्ता ही पार्टी की बात को जन- जन तक पहुंचाते हैं.
जिलाध्यक्ष देवमुनि सिंह यादव व रामपन्नी सिंह यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद का जनाधार आज भी पूर्ववत खड़ा है. इसका जवाब आगामी चुनाव में जनता जदयू व भाजपा को देगी. राजद महासचिव सनोज यादव ने कहा कि राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद सामाजिक न्याय के पुरोधा हैं. मौके पर पंचायती राज प्रकोष्ठ के प्रदेश अध्यक्ष सुरेंद्र कुमार, केडी यादव , सुभाष प्रसाद यादव, मुखिया राम अवधेश सिंह यादव, रेयाज अहमद, नवाब आलम, ब्रजेश यादव, उदय कुमार यादव, लारो यादव, सतीश चंद्रवंशी, राजेश पाल, पप्पू खान, उमेश कुमार यादव, प्रखंड अध्यक्ष सत्यानंद यादव, नगर मंडल अध्यक्ष बबन खान , रणविजय यादव, रामजी यादव, मनदिंर यादव, राज कुमार यादव , कौसर खान आदि मौजूद थे.
रीतलाल को टिकट देने की मांग
मंगलवार को बलेदव इंटर स्कूल में आयोजित दानापुर विधानसभा स्तरीय राजद कार्यकर्ता सम्मेलन में पूर्व मुखिया रीत लाल यादव के समर्थकों ने मंच के पास जम कर नारेबाजी करते हुए आगामी लोकसभा चुनाव से पाटलिपुत्र सीट से टिकट देने की मांग की़ बाद में राजद नेताओं ने समझा-बुझा कर कार्यकर्ताओं को शांत कराया.